विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर - csjm विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कुलपति ने अपने आप को होम कुआरनटीन कर लिया है। साथ ही अपने ऑफिस के सभी कर्मचारियों को दिशा निदेश भी दिए हैं। कि अपनी जांच कराएं ताकि किसी को कोई समस्या न हो सके। जिसके बाद विश्वविद्यालय के 96 कर्मचारियों ने अपना कोरोना सेंपल दिया है। संदेह है कि कही विश्वविद्यालय में कोरोना का बम न फूट जाए। इससे पहले एक बीटेक की छात्रा भी कोरोना की चपेट में आ गई थी जिसका उपचार चल रहा है। कुलपति के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विश्वविद्यालय में हड़कम मचा हुआ है। सबको अपनी जांच कराने की होड़ लगी हुई है।
No comments
Thank you