Breaking News

मैं झुकेगा नहीं, पुष्पा फ़िल्म की तर्ज पर काम कर रही है कानपुर विश्वविद्यालय की लायंस सिक्योरिटी एजेंसी। AKTU के कुलपति के सामने भी नही झुके सुरक्षा कर्मी। कुलपति ने सुरक्षा कर्मियो को फ्लावर समझा था। लेकिन यह तो सब फायर निकले


विपिन सागर (मुख्य संपादक)
मनोज गौड़ (कैमरामेन)

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक अभी तक अपनी सुरक्षा कंपनियों पर विश्वास नहीं बना पा रहे हैं। जिसके चलते महज कुछ दिन में 4 सुरक्षा कंपनियों को बदल दिया। हालांकि विश्वविद्यालय में चर्चा भी हो रही है ऐसा तो नहीं सुरक्षा एजेंसियों को सिस्टम के चलते बदला जा रहा हो। हाल ही का एक ऐसा मामला ही विश्वविद्यालय में गरमाया हुआ है। सुरक्षा कर्मियों कि बड़ी जिम्वेदारी होती कि अगर गाड़ी में उत्तर प्रदेश शासन का झंडा लगा हो दूसरे तरफ वाइस चांसलर लिखा हो एक लाल टोपी वाला अर्दली बैठा हो ऐसी गाड़ी घुसते ही गार्ड को तत्काल सैल्यूट मारकर गेट खोल देना चाहिए। लेकिन ऐसा लगता है की कानपुर विश्वविद्यालय के लायंस सिक्योरिटी सुरक्षाकर्मियों ने पुष्पा फिल्म को एक बार नहीं 10 10 बार देखा है। हर किसी को एक ही इस्टाइल में देखते हैं। "मैं झुकेगा नही" उसी क्रम में सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में शनिवार को अजीबो गरीब मामला कर दिया। यहां अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के कुलपति की गाड़ी यूनिवर्सिटी गेट आते देख लाइंस सिक्योरिटी गार्डों ने गाड़ी रोक दी। अर्दली ने उतर कर परिचय बताया तो उनसे बदतमीजी करने लगे। स्वम कुलपति ने भी उनके समझाने का प्रयास किया लेकिन कहानी पुष्पा फ़िल्म जैसी थी " मैं झुकेगा नही" कुलपति ने सुरक्षा कर्मियों को फ्लॉवर समझा था लेकिन ये तो सब फायर थे और वो सभी नहीं माने और बदतमीजी करने लगे। लिहाजा वे नाराजगी जताते हुए यूनिवर्सिटी से लौट गए।

बताते चलें एकेटीयू के कुलपति प्रो० प्रदीप कुमार मिश्रा  कानपुर स्थित केआईटी इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह में आए थे। कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० विनय पाठक ने उन्हें चाय पर बुलाया था। इसलिए उनसे मिलने आये थे। लेकिन गार्डो ने अभद्रता की जो कि बेहद शर्मनाक था।


CSJMU के गेट पर खड़े रहे AKTU के कुलपति

सूत्रों के मुताबिक एकेटीयू के कुलपति की गाड़ी देखते ही सुरक्षा गार्डों ने उनकी गाड़ी रोक दी। फिर प्रो० प्रदीप कुमार मिश्रा गाड़ी से बाहर आए। उन्होंने बताया कि गार्डों की बदतमीजी वेहद शर्मनाक थी। उन्होंने यह भी बताया कि अंदर से आदेश मिला है। करीब 10 मिनट तक खड़े रहने के बाद वो वहां से लौट गए। फिर प्रो० विनय पाठक ने कई बार फोन किया तब वापस यूनिवर्सिटी में गए।


एकेटीयू के कुलपति के जाने के बाद सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति पहुंचे लेने

सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। विनय पाठक का कहना है कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिली कि गार्डों ने गेट बंद कर दिया है। वो तत्काल बाहर आए। एकेटीयू के कुलपति को फोन कर आवास पर ले गए। मालूम हो प्रो। विनय कुमार पाठक भी काफी समय तक एकेटीयू के कुलपति रहे हैं।

No comments

Thank you