Breaking News

HBTU में नही सुरक्षित हैं छात्राएं। स्टेप एचबीटीआई के बाद फिर HBTU में आया एक बड़ा मामला सामने, छात्रा ने दी धमकी, छुट्टी पर चल रहे कुलपति मामला सुन पहुँचे विश्वविद्यालय, मीडिया और पुलिस में न जाने को छात्रा से कहा, कहा संस्थान की होगी बदनामी


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर। हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (HBTU) कानपुर में अब छात्राएं भी सुरक्षित नहीं है। कुछ दिन पहले हुए स्टेप एचबीटीआई का मामला अभी गरमाया हुआ है। बाबजूद उसके फिर एक बड़ा मामला HBTU में आ गया। विश्वविद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वीरेंद्र ने नशे में चूर होकर बीटेक द्वितीय वर्ष की मैकेनिकल की छात्रा को मौका देख दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा के विरोध और चीखने चिल्लाने के  बाद कर्मचारी छात्रा को छोड़कर भागने लगा। जिसके बाद छात्रा ने विश्वविद्यालय के कुलपति से लिखित शिकायत करने की कोशिश की तो कुलपति कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने छात्रा को गुमराह कर कहा कुलपति नही हैं और टहलाने की कोशिश की। जब छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी दी, तो उसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शमशेर को पूरी बात पता चली तत्काल छुट्टी पर चल रहे कुलपति विश्वविद्यालय पहुंचे और छात्रा की पूरी बात को सुना। और जांच कर कार्यवाही की बात कही है। सूत्र यह भी बताते हैं कि अभी पुराने स्टेप एचबीटीआई के मामले से HBTU उभरा नही है, कि फिर एक बड़ा मामला सामने आगया जिसको छिपाने के लिए पूरा विश्वविद्यालय लगा हुआ हुआ है।
वहीं छात्रा को यह भी समझाने का प्रयास किया जा रहा है। कि संस्थान की बदनामी न हो इसको लेकर पुलिस और मीडिया को पता न चले। इतना बड़ा मामला होने के बाद HBTU की सभी छात्राएं डरी हुई हैं। कुलपति भले ही अस्वासन देदें लेकिन डर हमेशा बना रहेगा। आखिर कैसी सुरक्षा है hbtu की।

No comments

Thank you