मायोफेशियल रिलीज टेक्नीक्स वर्कशॉप में एक्सपर्ट ने साझा किए अनुभव- दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस में हो रही मायोफेशियल रिलीज टेक्नीक्स वर्कशॉप के दूसरे दिन मुख्य वक्ता प्रो0 अरूणमोझी रंगनाथन ने विद्यार्थियों को शरीर के अलग-अलग हिस्सों में मांसपेशीय से संबंधित जटिलताओं में प्रयोग की जाने वाली मायोफेशियल रिलीज टेक्नीक्स के विषय में विस्तृत व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक चर्चा की। दो दिवसीय कार्यशाला में संस्थान के प्रतिभागियों के सवालों को भी उन्होने विस्तार से समझाते हुए विषय के व्यवहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों में कार्यशाला को लेकर काफी उत्साह देखने केा मिला और उन्होंने इस तरह की कार्यशालायें भविष्य में निरंतर होती रहें ऐसी अपेक्षा भी की।
कार्यशाला के समापन सत्र में संस्थान के निदेशक डा0 दिग्विजय शर्मा ने एस.बी.एस. विश्वविद्यालय, देहरादूर से पधारे प्रो0 अरूणमोझी रंगनाथन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो रंगनाथन का अनुभव और उनकी विशेषज्ञता कार्यशाला में आए प्रतिभागियों के लिए निश्चित रुप से उनकी व्यवसायिक प्रगति में सहायक होगी।उन्होने कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के नेतृत्व और दिशा निर्देश में हो रहे अकादमिक प्रयासों की जमकर सराहना की। साथ ही कार्यशाला में आए प्रतिभागियों और संस्थान के विद्यार्थियों, शिक्षकों आदि के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
समापन अवसर पर सहनिदेशक डा0 मुनीष रस्तोगी व संस्थान के शिक्षक डा0 वर्षा प्रसाद, श्री चन्द्रशेखर कुमार, श्री आदर्श कुमार श्रीवास्तव, सुश्री आकांक्षा बाजपेयी एवं श्री हरीश चन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments
Thank you