CSA कुलपति ने बैटरी चलित ब्रश कटर (रीपर) एवं वीडर को खेत में चलाकर देखी सार्थकता
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह ने आज प्राकृतिक खेती तथा वोकल फार लोकल कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए अल्टरनेटिव फार्मटेक प्राइवेट लिमिटेड (विकल्प) ढोंधर, विकासखंड विधनू,जनपद कानपुर नगर के प्रक्षेत्र का स्थलीय भ्रमण किया। कुलपति ने बैटरी चालित ब्रश कटर (रीपर), वीडर, मानव चलित क्राफ्ट कलेक्टर सीटर एवं पुलक ऑपरेटर कल्टीवेटर धनकुट्टी आटा चक्की आदि का प्रायोगिक परीक्षण देखा। तथा ब्रश कटर एवं वीडर की उपयोगिता एवं सार्थकता को स्वयं चला कर भी परखा। विकल्प संस्था द्वारा स्थापित साहिवाल नस्ल की गायों की इकाई का भी कुलपति द्वारा भ्रमण किया गया तथा गौ मूत्र एवं गोबर के प्रयोग से बनाए जा रहे जीवामृत एवं डी कंपोजर इकाई का भी भ्रमण किया। सीएसए एवं अल्टरनेटिव फार्म प्राइवेट लिमिटेड कानपुर के ज्ञापन समझौता के अंतर्गत कुलपति ने बताया कि विकल्प संस्था द्वारा विकसित कम लागत के सोलर चालित यंत्रों के मूल्यांकन एवं संवर्धन/संशोधन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किया जाएगा। साथ ही विकल्प संस्था द्वारा विकसित सभी कृषि यंत्रों का एक सेट मूल्यांकन एवं संशोधन हेतु विश्वविद्यालय को शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसे एक इकाई के रूप में विश्वविद्यालय में स्थापित किया जाएगा। जिससे कि छात्रों/ कृषको/युवाओं एवं आगंतुकों को प्रेरित किया जा सके। कुलपति ने बताया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग एवं नर्सरी/बागों में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति को भी क्रियान्वित कराया जाएगा। कुलपति के भ्रमण के दौरान प्रसार निदेशालय के समन्वयक डॉ धनंजय सिंह,विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान, शस्यविद डॉ जितेंद्र सिंह, विकल्प संस्था के विवेक चतुर्वेदी,निदेशक अनंत चतुर्वेदी सहित उनकी टीम के लोग उपस्थित रहे। इसकी पूरी जानकारी डॉ खलील खान मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर ने दी।
No comments
Thank you