CSJMU के जीवन विज्ञान विभाग में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के “जीवन विज्ञान तथा बायोटेक्नोलॉजी विभाग” में पोस्टर, ऑडियो-वीडियो क्लिप और स्लोगन लेखन एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री विभाग के छात्रो ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी एवं निदेशक स्कूल आफ साइंस प्रो. नंदलाल के दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया।
प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी प्रतियोगिता हमें आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा करने का अनुभव देती है। इस कारण हम सभी को विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में जरूर प्रतिभाग करना चाहिये। ये प्रतियोगिताएं सही मायने में जीवन जीने की कला को सिखाने का कार्य करती हैं। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. स्वस्ति श्रीवास्तव, सह संयोजन डॉ. अन्निका सिंह एवं डॉ अजय कुमार पांडे ने किया। इसमें ऑडियो-वीडियो क्लिप कंटेस्ट में सौम्या सिंह को प्रथम, ईशिता पाण्डेय को द्वितीय और प्राची गुप्ता को तृतीय स्थान हासिल हुआ। फोटोग्राफी में विभु दीक्षित ने पहला स्थान, अंजलि दीक्षित ने दूसरा और आशुतोष कटियार ने तीसरा स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में हिंमाशु लायल को सबसे अधिक सराहना मिली। दूसरे स्थान पर विजेता विद्यार्थी और तीसरे स्थान पर अक्षिता सिंह, कुशमीरा व अनमोल पाण्डेय को सफलता हासिल हुई। पोस्टर प्रतियोगिता बीएससी गु्रप में अंजलि दीक्षित को पहला स्थान, रवि शंकर शर्मा को द्वितीय और सौम्या सिंह को तीसरे स्थान के लिए चुना गया, जबकि एमएससी ग्रुप में अंजलि पाण्डेय को प्रथम, यातिका दीक्षित को द्वितीय और हिमांशु लायल को तीसरे स्थान को हासिल करने में सफलता मिली।
No comments
Thank you