Breaking News

कानपुर विश्वविद्यालय ने जॉब प्लेसमेंट मैं 15 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड प्लेसमेंट के लिए SUPER AI कंपनी को दिया था टेंडर महज 1 साल में इतने लोगों को मिला रोजगार


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर। विद्यार्थियों को विद्याध्ययन के साथ-साथ अनुशासन तथा बहुआयामी कार्यकलापों के निस्पादन की भी जरूरत पड़ती है और इसमें शिक्षण संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के मामले में अपनी सर्वोच्चता साबित कर दर्जनों उपाधियां हासिल की हैं। सीएसजेएमयू में प्लेसमेंट सेल ने 50 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। रोजगार मेले में 1400 युवाओं को निजी कंपनियों ने तुरंत नौकरी दे दी। बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। सीएसजेएमयू पिछले कुछ दिनों में लगभग 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। 

जहां हर साल 100 से 200 छात्र नौकरियां मिलती थी। आज वही एक साल में हजारों छात्रों को नौकरियां मिली है। इतना ही नहीं सीएसजेएमयू ने अपने छात्रों को बेहतर पैकेज भी दिलवाया। किसी छात्र को 5 लाख सालाना नौकरी मिली तो किसी को 10 लाख देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी विश्वविद्यालय में अब दिखने लगी है। साथ ही विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधाओं के लिए उद्यमिता ट्रेनिंग की सुविधा भी की है। जिससे छात्रों को उधमिता क्षेत्र की जानकारी भी हो सके। विश्वविद्यालय का एक नया कीर्तिमान है और छात्रों की एक उम्मीद भी जगी है शायद अब पढ़ाई के बाद विश्वविद्यालय से नौकरी मिलना भी आसान होगा। विशेषज्ञों की मानें तो इन नौकरियों का आंकड़ा और भी तेज बढ़ेगा विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक ने पूर्व में फैसले लेते हुए प्लेसमेंट सेल का टेंडर निकाला और अच्छी कंपनी SUPER AI को मौका दिया। इस कंपनी ने हजारों छात्र के भविष्य को सुधार दिया। साथ ही कुलपति ने छात्रों से आव्हान किया की छात्र प्रायोगिक शिक्षा एवं गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें। आने वाला समय दक्षता के साथ-साथ विषय एवं क्षेत्र में पारंगत हाने का है। इसके लिये आवश्यक है कि छात्र अधिक से अधिक ज्ञान का अर्जन करें। SUPER AI के प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कंपनी और विश्वविद्यालय का मकसद है की काबिल छात्रों को रोजगार मिलना चाहिए। मिश्रा ने बताया कि रोजगार मेले में बीटेक, एमबीए, फार्मेसी, फॉरेंसिक साइंस, आईटीएचएम, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, बीएड, एमएड, सोशल वर्क समेत विभिन्न कोर्सों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की मांग ज्यादा रहती है। जहां पूर्व में विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं अपनी नौकरी के लिए जिले में 18 से 30 वर्ष के युवक रोजगार के लिए सबसे अधिक भटक रहे हैं। क्योंकि बेरोजगारी का सबसे अधिक युवा पीढ़ी को झेलना पड़ रहा है। अब वह सिर्फ इंटरव्यू की तैयारी में व्यस्त रहते हैं विश्वविद्यालय में टेक महिंद्रा, विप्रो, अमेजन पे, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, सिटीमॉल, स्वीगी, जोमेटो, जेप्टो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पाइन लैब और जी4एस जैसी कंपनियों ने ग्रुप डिस्कशन, साक्षात्कार के आधार पर युवाओं को नौकरी मिली हैं। अब तक कंपनी और विश्वविद्यालय ने मिलकर लगभग 15 हजार छात्रों को इंटरव्यू कराया है। जिसमे हजारो छात्रों को नौकरियां मिली है। सीएसजेएमयू, कानपुर ने पिछले प्लेसमेंट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते इस वर्ष नए प्लेसमेंट रिकॉर्ड दर्ज किए है। इस बार विश्वविद्यालय में लगातार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट कर लगभग  1500 से ज्यादा छात्रों को भी रोजगार दिया है।

No comments

Thank you