Breaking News

नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में बच्चों को अब पढ़ाई के साथ-साथ कई कलाओं में निपुण बनाया जाएगा


कानपुर उत्तर प्रदेश सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में बच्चों को अब पढ़ाई के साथ-साथ कई कलाओं में निपुण बनाया जाएगा। खासकर आपदा हो या कोई विषम परिस्थिति, उससे कैसे निपटा जाए, इन सब चीजों को भी स्पोर्ट्स की एक्टिविटीज के दौरान  मॉक ड्रिल के जरिए बच्चों को समझाया जा रहा है। स्मार्ट स्किल्स फॉर लाइफ प्रोजेक्ट के जरिए जहां बच्चों को प्रैक्टिकल नॉलेज दी जा रही है वहीं पाठ्यक्रम में इसको शामिल कर उनको शिक्षित भी किया जा रहा है। कानपुर खलासी लाइन में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। जिसमें कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी- अपनी कला का प्रदर्शन किया। साइंस, आर्ट, कॉमर्स, रोबोटिक्स डिपार्टमेंट के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। बायोफ्यूल, फायर ड्रिल, घरों में चोरी की घटनाओं से बचने के लिए सेंसर और अलार्म का उपयोग, बिजली की बचत समेत कई ऐसे उपयोगी मॉडल छात्र-छात्राओं ने पेश किये जिसकी सभी ने एक सुर में तारीफ की। एलेन हाउस पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रुचि सेठ ने बताया कि कोरोना काल के दौरान एक तरफ जहां पूरी दुनिया ठहर सी गई थी ऐसी विषम परिस्थितियों में स्कूली बच्चों में घर बैठे बैठे ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से तमाम ऐसी योग्यताएं विकसित की गई, जिसका प्रदर्शन अब स्कूल खुलने पर हो रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत जहां पाठ्यक्रम में तमाम अहम बदलाव किए गए है वहीं बच्चों की प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी जोर दिया गया है। प्रदर्शनी में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर उद्योगपति मुख्तारूल अमीन, अर्चित मिश्रा समेत सभी टीचर्स उपस्थित रहे।

No comments

Thank you