Breaking News

कानपुर मंडलायुक्त एवं कुलपति ने विश्वविद्यालय में ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार हेतु की बैठक


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में आज मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डी आर सिंह ने ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार हेतु विश्वविद्यालय में बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने ऐतिहासिक तालाब का निरीक्षण भी किया। ज्ञातव्य हो कि इस ऐतिहासिक तालाब का निर्माण वर्ष 1837-38 में मजिस्ट्रेट आईसी विल्सन द्वारा कराया गया था। इस ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार के संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह एवं संबंधित अधिकारियों के साथ तालाब के सौंदर्यीकरण, वरिष्ठ नागरिकों के मार्निंग वॉकिंग एवं पर्यटन के रूप में विकसित कैसे किया जाए साथ ही तालाब में जलभराव के लिए विश्वविद्यालय के कैचमेंट एरिया एवं कंपनी बाग चौराहे के आसपास के क्षेत्र के बरसात के पानी को किस तरह से तालाब में एकत्रित किया जाए।

 आदि कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही विश्वविद्यालय से निकासित गृह पानी को पुनः सिंचाई एवं अन्य कार्यों हेतु  उपयोगी बनाने के लिए विश्वविद्यालय से मंडला आयुक्त महोदय ने प्रस्ताव देने को कहा है। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ सी एल मौर्या,अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ आर पी सिंह, संपत्ति एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ मानवेंद्र सिंह, संयुक्त निदेशक शोध डॉ विजय कुमार यादव, डॉक्टर नौशाद खान, मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान उपस्थित रहे।

No comments

Thank you