सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिशनर बतौर देखें गए भाजपा के ये विधायक
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
उत्तर प्रदेश भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह अपनी एक्टिविटी के लिए जाने जाते हैं, पहले पीपीएस अफसर फिर प्रवर्तन निदेशालय फिर भाजपा जॉइन कर पार्टी से विधायक बने और उसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता की तरफ से प्रैक्टिसिंग एडवोकेट के तौर पर बहस की है।
गौरतलब है की भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी के पद से इस्तीफा देकर डीडी ज्वाइन की थी और ईडी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी जॉइन किया था, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा दिखाते हुए लखनऊ की चर्चित विधानसभा सीट सरोजनी नगर से उन्हें प्रत्याशी बनाया और उन्होंने रिकॉर्ड जीत भी दर्ज की लेकिन इन सबके बीच उनकी एक्टिविटी के चर्चे भी खूब रहते हैं। विधायक बनने के बाद से लगातार वह अपने क्षेत्र में जन समस्याओं को सुनते हैं और उनका प्रॉपर निदान भी करवाते हैं।
इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट में एक वकील के रूप में देखे गए हैं। भाजपा विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह के जनप्रिय कार्यों व खासतौर से लोगों के लिए देखी जा रही उनकी एक्टिविटी की भी जमकर तारीफ की जा रही है।
No comments
Thank you