Breaking News

CSJM विश्वविद्यालय ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही कि इन कॉलेजों पर कड़ी कार्यवाही, तीन तीन साल के लिए किया गया ब्लैक लिस्टेड छात्रों के सेंटर का किया बदलाव कार्यवाही की बजह रही यह।

विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की गुरूवार से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं के मद्देनजर कुछ परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन किया गया है। परीक्षा नियंत्रक अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुछ परीक्षा केन्द्रों से वांछित सूचनाओं के समय पर न मिलने और तमाम खामियों की शिकायत को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उन केन्द्रों की जगह दूसरे महाविद्यालयों को केन्द्र बनाया गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 13 मई 2022 से होने वाली परीक्षाएं अब नये परीक्षा केन्द्रों पर होगी। नये बने परीक्षा केन्द्रों में रूप रानी सुखनन्दन सिंह कालेज, नौबस्ता कानपुर (केएन57) के समस्त छात्र-छात्राओं की तथा माता विद्यावती राम औतार महाविद्यालय, कानपुर (केएन164) के केवल छात्रों की परीक्षा अब महिला महाविद्यालय किदवई नगर, कानपुर (केएन17) में आयोजित की जायेगी। ठाकुर राजेश सिंह महाविद्यालय, इटावा (इडब्लू35) के समस्त छात्र-छात्राओं की परीक्षा अब चौधरी चरण सिंह डिग्री कालेज, हेवरा इटावा (इडब्लू04) में होगी। अभय स्मृति महाविद्यालय, इटावा के केवल छात्रों का परीक्षा केन्द्र अब रामवती राजबहादुर डिग्री कालेज इटावा (इडब्लू11) होगा। लालाराम महाविद्यालय, चम्पतपुर इटावा (इडब्लू16) के केवल छात्रों की परीक्षा अब के.के. कालेज इटावा (इडब्लू01) में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक ए के मिश्र ने बताया कि परीक्षा केन्द्र निरस्त किये जाने वाले सभी पांचों महाविद्यालयों को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के आदेशानुसार अगले तीन साल तक के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा उक्त महाविद्यालयों से मिली शिकायतों की जांच के लिए एक जांच समिति भी गठित कर दी गई है, जिसे तमाम शिकायतों के बारे अपनी जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा गया है।

No comments

Thank you