सीएसए कुलपति ने मेस में छात्रों संग किया लंच
कानपुर । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोहन डाइनिंग हॉल (मेस) में छात्रों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता परखी। कुलपति आज दोपहर में छात्रों के खाने के समय अचानक नरेंद्र मोहन डायनिंग हॉल (मेस) पहुंच गए। उन्होंने मेस में छात्रों के लिए बनी दाल, सब्जी ,कढ़ी,चावल, रोटी एवं सलाद को छात्रों के साथ खाया। कुलपति ने मेस संचालक को निर्देश दिए कि वह हाल को स्वच्छ बनाए रखें। इसके बाद कुलपति ने छात्रों से संवाद किया।वहीं छात्रों ने कुलपति को खाने की गुणवत्ता के बारे में बताया कि खाना सुपाच्य एवं स्वादिष्ट मिल रहा है। कुलपति ने मेस संचालक को निर्देश दिए कि छात्रों को अच्छे से अच्छा एवं गुणवत्ता परक भोजन दिया जाए। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह खाने के बाद मेस में गंदगी न फैलाएं।उसे निर्धारित स्थान पर ही डालें। कुलपति ने मेस संचालक को यह भी निर्देश दिया कि आज के लंच का सभी छात्रों का भुगतान मेरे द्वारा किया जाएगा।
No comments
Thank you