विधि शिक्षा के क्षेत्र में सीएसजेएमयू और बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय मिलकर करेंगे काम। दोनों संस्थानों के छात्रों के मिलेगा टीचिंग-लर्निंग का लाभ
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज और बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी के विधि विभाग के मध्य एमओयू साइन किया गया। एमओयू का उद्देश्य दोनों संस्थानों के मध्य विधि शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना तथा दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य विधिक शिक्षा के नए आयामों को वर्तमान परिवेश के अनुसार सामाजिक स्तर पर लागू करना हैं।
एमओय़ू में सीएसजेएमयू के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव तथा बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने हस्ताक्षर कर प्रक्रिया को पूरा किया। इस मौके पर विभाग के डयरेक्टर डॉ. शशिकांत त्रिपाठी ने कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का आभार व्यक्त किया, जिनकी प्रेरणा से कार्य संभव हो पाया। उन्होंने बताया कि इस एमओयू के माध्यम से विधि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों का भी दोनों विश्वविद्यालयों के बीच आदान-प्रदान हो सकेगा। इसके साथ ही संयुक्त शोध कार्य तथा तकनीकी कार्यों में भी दोनों संस्थानों को सहायता मिल सकेगी।
अवसर पर सीडीसी डॉयरेक्टर डॉ. आर.के. द्विवेदी, विभाग के शिक्षक स्मृति रॉय, सम्मीउद्दीन, अशोक कुमार, एसोसीएट प्रो. पंकज द्विवेदी तथा स्मिता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
No comments
Thank you