Breaking News

NAAC में कानपुर के इस विश्वविद्यालय ने मारी बाजी

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) को नैक (नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल) की ओर से बी ग्रेड दी गई है। सीएसए देश का पहला कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बन गया है, जिसने नैक ग्रेडिंग प्राप्त कर ली है। विवि के कुलपति डॉ. डीआर सिंह व रजिस्ट्रार प्रो. सीएल मौर्या ने विवि के सभी वैज्ञानिकों, शिक्षकों व कर्मचारियों को बधाई दी।

सीएसए विवि के रजिस्ट्रार प्रो. सीएल मौर्या ने बताया कि नैक ग्रेडिंग के लिए विवि परिवार ने पूरी तैयारी कर आवेदन किया था। नैक की टीम ने 27 से 29 जून के बीच विवि कैम्पस में रहकर बारीकी से परीक्षण किया। छात्र, पूर्व छात्र, वैज्ञानिकों व शिक्षकों से सीधा संवाद किया। इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लैब व क्लासरूम का निरीक्षण किया। शोध व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। नैक की टीम ने पूरा परीक्षण करने के बाद पांच जुलाई को ग्रेड जारी किया है। यह ग्रेडिंग पांच वर्ष तक प्रभावी रहेगी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि पहली बार देश के किसी कृषि विवि ने नैक ग्रेडिंग प्राप्त की है।

No comments

Thank you