Breaking News

स्टार्टअप और इनोवेशन के क्षेत्र में सीएसजेएम विश्वविद्यालय एक अग्रणी संस्थान : डॉ सुधांशु राय


पंडित दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में उद्गम सोशल टेक इनिशिएटिव का शुभारंभ विश्वविद्यालय इनोवेशन फाउंडेशन के सीईओ रविंद्र प्रकाश दुबे  विश्वविद्यालय एंप्लॉयमेंट ब्यूरो प्रमुख डॉ सुधांशु राय डॉ दीपक वर्मा डॉ विशाल शर्मा द्वारा किया गया ।
 रवीन्द्र प्रकाश दुबे इनोवेशन और स्टार्टअप्स के बारे में समझाया और बताया कि किस प्रकर हमारे प्रारंभिक समय से नवचार होते आ रहे हैं  हम हमेशा कुछ नया, कुछ  क्रिएटिव सोच रखे 
डॉ. सिधांशु  राय ने आदर्श और रितिका को बधाई देते हुए कहा कि उद्गम पहल के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता बढ़ेगी  उन्‍होनें छात्रों को इनोवेशन और क्रिएटिविटी में अंतर समझाया। उन्होंने कहा स्टार्टअप शुरू करने के लिए क्रिएटिव और इन्नोवेटिव होना अत्यंत महत्वपूर्ण है l
 डॉ दीपक वर्मा ने बताया कि किस प्रकार बच्चे उद्गम इनिशिएटिव की मदद से तकनीक के निर्माता बनेंगे।
 डॉ. विशाल शर्मा ने बच्चों से इंटरैक्ट करते हुए पूछा की क्या उन्होने कभी एप्स बनाए हैं या फिर कभी सोचा है कि हम भी कुछ ऐसा बनाये, जिस पर उन्होंने कहा आंसर कोच आपकी इसी क्षमता को विकसित करेगी l
 लीड कंसल्टेंट, आईटीसी लिमिटेड संजीव शुक्ला ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आज के समय में प्रौद्योगिकी केवल आईटी और कंप्यूटर साइंस के बच्चो तक ही सीमित नहीं रह गई है, डेटा और तकनीक दोनो का ही हर जगह भरपूर उपयोग हो रहा है l
आंसर कोच के सह-संस्थापक आदर्श प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बूटकैम्प के तहत 6-12वीं कक्षा के बच्चे नए नए ऐप और वेबसाइट बनाना सीखेंगे सह संस्थापक  रितिका राय ने बताया की 3 दिन के बूटकैंप के बाद क्विज होगी जिसमे टॉप 60% बच्चो को 1महीने की ट्रेनिंग के लिए चुना जायेगा 

 पंडित दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म  विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राम त्रिपाठी जी ने धन्यवाद दिया और अपने बच्चो को टेक क्रिएटर्स और रचनात्मक बनने को प्रोत्साहित किया। 
 इस अवसर पर आयुष  शालिनी अनुराग, चंदन, शाश्वत सहित शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

No comments

Thank you