Breaking News

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में हुआ स्टूडेंट्स काउंसिल का गठन-स्टूडेंट्स की राय के अनुसार कराए जाएंगे कल्चरल फेस्ट एवं इवेंट

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया है। शनिवार को प्रथम बैठक काउंसिल के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्टूडेंट काउंसिल के पदाधिकारी गण का परिचय सभी के समक्ष हुआ। बैठक में स्टूडेंट काउंसिल हेतु शिक्षक काउंसलर भी नामित किए गए। काउंसिल के अध्यक्ष एवं जनरल सेक्रेटरी ने  विद्यार्थियों के कार्यों के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। विभिन्न सचिवो ने अपने अपने क्षेत्र के कार्यों के विषय में चर्चा की। सचिव एकेडमिक यू जी ने सिलेबस अपडेट करने की बात कही। सचिव एकेडमिक पीजी ने परिसर में स्टेशनरी सामग्री की शॉप की बात की। सचिव गेम्स एवं स्पोर्ट्स ने खेलकूद की गतिविधियों के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। सचिव सोशल वर्क ने सोशल फेस्ट आयोजित करने हेतु अपना विचार व्यक्त किया। सचिव कल्चरल् ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। सेक्रेटरी टेक्निकल ने टेकफेस्ट के संबंध में बताया। सचिव लाइब्रेरी ने नई किताबों की आवश्यकता पर जोर दिया। सचिव हॉस्टल ने हॉस्टल में विद्यार्थियों हेतु विभिन्न गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। सचिव इनोवेशन ने हैकाथॉन के संबंध में बताया। सचिव प्लेसमेंट ने कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम प्रथम वर्ष से प्रारंभ करने की राय रखी। सचिव राष्ट्रीय सेवा योजना ने,  राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों के संबंध में बताया।
सचिव एलुमनाई ने कैरियर सर्विस प्रोवाइड करने के लिए अपनी राय रखी। इस बैठक में स्टूडेंट काउंसिल के बैंक अकाउंट खोलने पर भी सहमति हुई और  पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण/ इंस्टॉलेशन सेरिमनी 30 सितंबर को कराने पर सहमति हुई । विद्यालय के वेबसाइट पर स्टूडेंट काउंसिल का भी विवरण शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा ।
काउंसिल के संरक्षक व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी कहा कि विद्यार्थियों की राय के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में सोशल फेस्ट, कल्चरल फेस्ट टैक्फेस्ट, हैका थान आदि कार्यक्रम शीघ्र ही आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट काउंसिल के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व की क्षमता का विकास होगा तथा वे आत्मनिर्भर होने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ेंगे।
बैठक में काउंसिल के को पैटर्न प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, चीफ एडवाइजर प्रशासन, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, चीफ एडवाइजर परीक्षा, परीक्षा नियंत्रक डॉ अंजनी कुमार मिश्र, चीफ एडवाइजर अनुशासन, चीफ प्रॉक्टर डा प्रवीन कटियार,  चीफ काउंसलर, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर संजय कुमार स्वर्णकार,  काउंसलर एकेडमिक, डीन एकेडमिक प्रोफेसर रोली शर्मा, काउंसलर फाइनेंस,  अकाउंट्स ऑफीसर जितेन कुमार वर्मा, काउंसलर हॉस्टल, चीफ वार्डन डॉ अनुराधा कलानी, काउंसलर एलुमनाई, सचिव सीएसजेएमयू कैंपस एलुमनाई एसोसिएशन डॉ विवेक सिंह सचान,  सभी विभागों के निदेशक/ प्रभारी/ विभागाध्यक्ष, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, प्लेसमेंट अधिकारी डॉ प्रभात एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।

No comments

Thank you