विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर। हाल ही में एचबीटीयू मैं जमकर हंगामा हुआ था छात्राओं का आरोप था एचबीटीयू का प्रोफेसर उनके भविष्य को बर्बाद कर रहा है। साथ ही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रहा। जिसके विरोध में छात्राओं ने मोर्चा खोला कुलपति के साथ-साथ कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। छात्राओं के प्रताड़ना की भनक एबीवीपी छात्र नेताओं को लगी जिसपर तमाम छात्र नेताओं ने कुलपति कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की, मामला जब मीडिया में पहुंचा तो एचबीटीयू के कुलपति प्रोफेसर शमशेर ने मीडिया के कैमरे पर दोनों छात्राओं के नाम बोलकर सार्वजनिक उजागर कर दिए। जिसके बाद छात्राएं समाज के आगे शर्मिंदा होने लगी। यहां तक कि दोनो छात्राएं सदमे में बीमार भी पड़ गई। अस्पताल में उपचार भी कराने लगी। जिसके बाद छात्राओं ने अपने अधिवक्ता से मिलकर HBTU के कुलपति प्रोफेसर शमशेर को मानहानि का नोटिस भेजा है। जिसमें लगभग एक करोड रुपए की राशि की बात कही है। साथ ही नोटिस में लिखा है। नोटिस का जबाव 15 दिन में नही दिया तो, छात्राएं कोर्ट में कुलपति प्रोफेसर शमशेर के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगी। सूत्रों की माने तो एचबीटीयू में दिन प्रतिदिन कुलपति की समस्या बढ़ती ही जा रही हैं।
नोट - पूरी खबर वायरल नोटिस के आधार पर
No comments
Thank you