Breaking News

सीएसजेएमयू में पूर्व छात्रों ने ताजा किये अपने पुराने दिनों की याद-सीएसजेएमयू के विभिन्न विभागों में आयोजित किया गया एल्युमनी मीट

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शनिवार को एलुमिनी मीट का आयोजन किया गया। इनमें पूर्व छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और अपने छात्र जीवन को याद करते हुए वर्तमान उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अपने विभाग में पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए छात्रों के चेहरे की रौनक देखते बनती थी। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में हर विभाग में एल्युमनी मीट का आयोजन किया जा रहा है। 
विश्वविद्यालय के पुरातन छात्रों के साथ जुड़ाव पर कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि सभी पूर्व छात्र विश्वविद्यालय के ब्रांड एम्बेसडर हैं। वह अपने मार्गदर्शन और सहयोग से इस विश्वविद्यालय को नई उचाईयां प्रदान कर सकते हैं। एल्युमिनी एसोसिएशन के सचिव डॉ. विवेक सचान ने कहा कि पूर्व छात्र ही विभाग और संस्थान की पहचान होते हैं। वे विभाग मे पढ़ने के बाद उसकी ख्याति को देश भर में फैलाने का माध्यम बनते है। 
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजी0 एण्ड टेक्नोलॉजी (यू0आई0ई0टी0) में एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया। इसमें देश व विदेश में प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत 180 से अधिक पूर्व छात्रों ने प्रतिभाग किया। विदेश में रह रहे छात्रों ने गूगल मीट के माध्यम से जुड़कर अपने अनुभवों को साझा किया। संस्थान की निदेशक डा0 बृष्टि मित्रा ने एल्युमनी छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हे अपने संस्थान में वर्तमान छात्रों को सहयोग व मार्गदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। कुलसचिव डा0 अनिल कुमार यादव ने एल्युमनी छात्रों की सराहना की और उनको विश्वविद्यालय को ऊॅचाइयों तक ले जाने में सहयोग का प्रस्ताव दिया। एल्युमनी मीट के संयोजक डा0 आर.एन. कटियार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए डा0 अरूण गुप्ता, डा0 आनन्द गुप्ता, डा0 विजय कश्यप, डा0 ममता तिवारी, अमित विरमानी, यस्तुतिराव एवं हेमन्त कुमार समेत पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञपित किया। 
इसी क्रम में स्कूल आफ लैंग्वेज के अंतर्गत संचालित अंग्रेजी विभाग निदेशक, प्रो. संजय स्वर्णकार, सचिव, एल्युमिनी एसोसिएशन, डॉ. विवेक सचान, एल्युमिनी सेल (एसओएल) के समन्वयक, डॉ. सुमना बिस्वास और डॉ. प्रभात गौरव मिश्र, संकाय सदस्यों के साथ, डॉ. अंकित त्रिवेदी, डॉ. सोनाली मौर्य, डॉ भावना सिंह, डॉ. ऋचा शुक्ला, डॉ. पूजा अग्रवाल आदि की उपस्थिति में एल्युमनी मीट ‘‘मोंटाज’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहुत से पूर्व छात्रों ने अपने-अपने विचारों को साझा किया। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नॉलजी में भी पुराने छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। समन्वयक डॉ रंजना गौतम ने बताया कि विभाग के पिछले एक दशक से जुड़े छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रो नंदलाल, प्रो वर्षा गुप्ता, डॉ प्रमोद कुमार यादव, डॉ राजीव मिश्रा, डॉ शिल्पा कायस्था, डॉ आर वी श्री हर्षा, डॉ अजय, डॉ गौरव मौजूद रहे।

No comments

Thank you