Breaking News

इटावा चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय हेवरा में जनपद के समस्त सम्बद्व महाविद्यालयो के स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं हेतु रोजगार मेले का आयोजन


इटावा। 24 सितम्बर, 2022 को  कुलपति प्रो0 विनयकुमार पाठक के निर्देशन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल के सहयोग से चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय हेवरा में जनपद इटावा के समस्त सम्बद्व महाविद्यालयो के स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया गया । रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि आदित्य यादव प्रदेश अध्यक्ष प्रसपा, डॉ0 प्रभात द्विवेदी प्रभारी विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल, डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी सहायक प्रभारी विश्वविद्यालय प्लसेमेन्ट सेल, डॉ0 शैलेंद्र कुमार शर्मा प्राचार्य द्वारा किया गया।
कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में पहली बार जनपद इटावा में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया  गया। इस रोजगार मेले में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के अलावा जनपद इटावा के कई महाविद्यालयों के 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने-अपने स्किल के अनुसार कम्पनियों में साक्षात्कार दिये जिनमें साक्षात्कार उपरान्त पेटीएम,LnT Finnance, जिओ मार्ट, क्वैश, सीएमएस एवं जिनेवा क्रॉप साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा कुल 287 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों पर 1.4 लाख से 2.6 लाख तक के सालाना पैकेज पर चयन एवं 145 छात्र छात्राओं को अगले चरण के लिए शार्ट लिस्ट किया गया।
मुख्य अतिथि आदित्य यादव ने बताया कि कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का यह बहुत सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारे महाविद्यालय के छात्रों का मनोबल बढ़ेगा तथा हमारे महाविद्यालय के छात्र कंपनियों के माध्यम से चयनित होकर देश के बड़े-बड़े शहरों में हमारे महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल प्रभारी डा.प्रभात द्विवेदी एवं सहायक प्रभारी विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी ने सभी कम्पनी प्रतिनिधियों से मुलाकात की एवं कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को बधाईयां दी एवं सभी शार्ट लिस्ट छात्र-छात्राओं को अगले चरण के साक्षात्कार हेतु शुभाकामनाएं दी। उन्होने प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा, महाविद्यालय के शिक्षक गण एवं कर्मचारीगण का भी धन्यवाद किया जिन के सहयोग से रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया| उन्होंने बताया कि सामान्य स्नातक एवं परास्नातक( बीए बीएससी बीकॉम एमकॉम इत्यादि) को अधिक से अधिक रोजगार दिलाना विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की प्राथमिकता है ।
रोजगार मेले में अख्तर, मुकेश कुमार प्लेसमेन्ट सेल, अनुज शुक्ला, शुभम तिवारी एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments

Thank you