अब एक क्लिक पर अपने डिपार्टमेंट से जानकारी ले सकेंगे स्टूडेंट्स
-सीएसजेएमयू ने अपने सभी विभागों की वेबसाइट लॉन्च की
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। पाठ्यक्रम और विभाग की जानकारी के लिए उन्हें घर बैठे सही सूचना प्राप्त होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने अपने सभी विभागों की वेबसाइट तैयार कर दी है। जहां अब एक क्लिक पर आसानी से उन्हें अपने सम्बन्धित विभाग की जानकारी मिल सकेगी।
गुरुवार को सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने विभागवार वेबसाइट लॉन्च की। उन्होने कहा कि विभागों एवं उनके शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने-अपने पाठ्यक्रम, उपलब्धियां एवं विषय से सम्बन्धित जानकारी वेबसाइट पर अपडेट रखें। जिससे छात्रों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सही एवं सटीक जानकारी प्राप्त हो सके। सभी विभाग अपने पाठ्यक्रम, सीट, फीस, स्टाफ इत्यादि की जानकारी नियमित रूप से अपडेट रखेंगे। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, डीन अकेडमिक प्रो रोली शर्मा, प्रो सुंधाशु पांड्या, प्रो संजय स्वर्णकार, डॉ शशिकांत त्रिपाठी, डॉ रश्मि गोरे, डॉ दिग्विजय शर्मा, वेबसाइट डिवेलपर विजय अग्रवाल मौजूद रहे।
No comments
Thank you