Breaking News

CSA एसपी एसपी योजना के अंतर्गत किसानों को राई-सरसों बीज अग्रिम प्रदर्शन हेतु किए गए वितरित


कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डी आर सिंह के निर्देश के क्रम  में एक्रिप ऑन एग्रोमीटरोलॉजी कानपुर सेंटर( आईसीएआर) के तहत एसपी- एसपी योजना के अंतर्गत चयनित गांव के अनुसूचित जाति के किसानों को लाभान्वित आमदनी बढ़ाने (दोगुनी)के लिए एक दिन का जागरूकता दिवस का आयोजन नानामऊ ग्राम पंचायत में आधारीय राई का बीज प्रजाति वरुणा का वितरण नानामउ ग्राम प्रधान श्रीमती ख़ुशबू सिंह एवं चंद्र शेखरशेखर आज़ाद यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम वैज्ञानिक डा०यस०यन०सुनील पाण्डेय द्वारा किया गया।किसानो को जलवायु परिवर्तन का कृषि फसलों व पशुओं पर प्रभाव एवं बचाओ विषय पर कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को एक दिवस आयोजित गोष्ठी में पशुओं की देखभाल कैसे करें फसल को कीट पतंगों से कैसे बचाएं जलवायु परिवर्तन से हो रहे मौसमी बदलाव जैसे एक्सट्रीम बारिश एक्सट्रीम ठंडक वर्षा के दिन कम होना से बचाव कैसे करें के द्वारा संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई  यह योजना भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान के सहयोग से चलाई जा रही है। डॉक्टर पांडे ने बताया कि इस योजना से नानामऊ ग्राम पंचायत के ग्राम:  गोहांलिया पुरवा, कुशहा एवं ढाका पुरवा में लगभग 150 किसानों को जलवायु परिवर्तन से संबंधित हो रहे नुकसान एवं उसके बचाव के बारे में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विस्तार पूर्वक उनकी समस्याओं को सुनकर निदान उनके द्वारा किसानों की गोष्ठी का आयोजन,कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे द्वारा किया गया। इस गोष्ठी प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के मौसम 
अधिकारी डॉक्टर सी वी सिंह एवं तकनीकी अधिकारी डा० अजय मिश्रा एवं  श्री हरिओम द्विवेदी (स्पेयरहेड) नमामि गंगे, नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर  भी उपस्थित रहे।

No comments

Thank you