Breaking News

CSJMU में फाइनेंशियल फ्रीडम पर लेक्चर का आयोजन



कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में  शुक्रवार को फाइनेंशियल फ्रीडम पर स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया गया। स्कूल ऑफ़ आर्ट्स ह्यूमिनिटीज और सोशल साइंसेज, और आईसीआईसीआई एवं प्रुडेंट के संयुक्त तत्वाधान में इस एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में फाइनेंश से जुड़ें सभी विषयों को एक्सपर्ट ने बताया। मुख्य अतिथि क्लसटर हेड विजय कुमार राय ने फाइनेंशियल प्लानिंग,इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल गोल से जुड़े सभी तकनीकी पहुलओं को समझाया। उन्होने वित्तीय महंगाई, चक्रवृद्धि ब्याज, म्यूच्यूअल फण्ड टूल्स और सेंसेक्स के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर  इस अवसर पर डॉ० पतंजलि मिश्रा , प्रो० संदीप सिंह, डॉ० शरद दीक्षित, डॉ० पूजा सिंह, सुरेन्द्र कुमार (एरिया मैनेजर), वेद प्रकाश शर्मा (सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर) , ललिता वैस (फाइनेंशियल डिस्ट्रीब्युटर) और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

No comments

Thank you