Breaking News

CSJMU में सफलता एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर। विश्वविद्यालय एंप्लॉयमेंट ब्यूरो एवं विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से सफलता एवं व्यक्तित्व विकास  विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
 कार्यशाला का शुभारंभ  लाइब्रेरी साइंस निदेशक प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव एवं एंप्लॉयमेंट ब्यूरो प्रमुख डॉ सुधांशु राय द्वारा किया गया l
 मुख्य वक्ता प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव  ने कहा विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने हेतु एक दृष्टिकोण और सोच विकसित करनी पड़ेगी उन्होंने कहा छात्र अपने स्किल और एटीट्यूट से अपने मुकाम को आसानी से हासिल कर सकता है l विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने हेतु अपनी क्षमता का स्वयं अनुभव करना होगा l 
सचिव एलुमनाई एसोसिएशन डॉ सुधांशु राय ने कहा आज हमारे देश में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं सिर्फ जरूरत है तो छात्र-छात्राओं के आगे बढ़कर उन संभावनाओं के अनुसार अपने व्यक्तित्व के विकास करने की l उन्होंने कहा विद्यार्थियों को अपने सपनों को उड़ान देने का प्रयास अवश्य करना चाहिए साथ ही साथ समाज के लिए भी अपना समर्पण और योगदान देने हेतु हमेशा तैयार रहना चाहिए l  व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के छात्र- छात्राओं ने मैनेजमेंट एवं लीडरशिप के गुण के बारे में भी पूछा l इस अवसर पर शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

No comments

Thank you