Breaking News

कानपुर की जनता कैसे होगी सुरक्षित जब चोरों ने पुलिस चौकी में ही कर ली चोरी। दरोगा जी की सरकारी पिस्टल सहित यह समान हुआ चोरी। दरोगा पांडे को किया गया निलंबित


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर की हाईटेक पुलिस होने के बाद भी अपराध चरम सीमा पर है। हत्या, लूट,चोरी जैसी घटनाएं आम बात हो गई है। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर चौकी में चोरों ने धावा बोल दिया, दरोगा सुधाकर पांडे की सरकारी पिस्टल सहित 10 कारतूस लेकर फरार हो गए चोर और कानोकान खबर तक नही लगी जबकि दरोगा जी चौकी में ही थे। चौकी इंचार्ज पांडे ने पहले प्रयास किया की चोरी हुई पिस्टल को बरामद कर लें लेकिन असफल रहे और सुबह जल्द से जल्द पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी मौके पर पहुंचे एसपी और आईजी ने जांच टीम बनाई हैं। साथ ही। यह भी कहा है जल्द मामले का खुलासा होगा। दरोगा सुधाकर पांडे को निलंबित कर दिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। बड़ा सवाल ये है अगर चौकी थानों में चोरियां होगी तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी। सूत्रों ने यह भी बताया है इसके सिवाय और भी कुछ चोरी हुआ है लेकिन पुलिस मामले को छुपा रही है।

No comments

Thank you