हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय में मनाया गया दीक्षांत समारोह
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर। HBTU में कुलाधिपति (राज्यपाल) आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह में शिरकत करते हुए 653 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। जिसमे देव तिवारी को स्वर्ण और उत्कर्ष त्रिपाठी को रजत पदक प्रदान किया गया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्यार्थियों से अपील की कि भविष्य में कहीं भी जाएं या किसी भी पद पर कार्य करें लेकिन सदैव विश्वविद्यालय से जुड़े रहें।
विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और मर्यादा को सदैव बनाए रखें। उन्होंने 653 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ अनिल कुमार खंडेलवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल रहे।
समारोह में बीटेक पेंट टेक्नोलॉजी के छात्र देव तिवारी को कुलाधिपति और कुलपति स्वर्ण पदक और इसी ब्रांच के छात्र उत्कर्ष त्रिपाठी को कुलाधिपति व कुलपति रजत पदक प्रदान किया गया। वहीं वर्तिका जायसवाल व तीन वर्षीय पाठ्यक्रम से नंदिता सक्सेना को कुलपति स्वर्ण पदक दिया गया। एमसीए द्विवर्षीय पाठ्यक्रम से नवज्योत कुमार व तीन वर्षीय पाठ्यक्रम से काजुल शर्मा को कुलपति रजत और आयुषि वर्मा व गीतांजलि सैनी को कुलपति कांस्य पदक दिया गया। इसके साथ ही पीएचडी की छात्राओं को भी डिग्री प्रदान की गई। समारोह का शुभारंभ राज्यपाल के साथ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कुलपति प्रोफेसर समशेर, कुलसचिव प्रो नीरज कुमार सिंह ने किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और 101 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों को विश्वविद्यालय से जो डिग्री मिली है, वह एक पासपोर्ट की तरह है लेकिन आगे चलकर छात्रों को सफलता का वीजा लेना बाकी है। विशिष्ट अतिथि ने विश्वविद्यालय के योगदान में शिक्षकों के योगदान को अहम बताया उन्होंने कहा कि किसी दौर में एचबीटीयू की प्रतिष्ठा पूरे प्रदेश में सबसे ऊपर थी। संस्थान के शिक्षकों और छात्रों को मिलकर इसे उसी तरह वापस लौट आने की जरूरत है।
No comments
Thank you