कानपुर के HBTU में जाकर जूनियर छात्रों ने देखा दीक्षांत समारोह।इस प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और शिक्षिकाएं हुई शामिल।
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर। हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी कानपुर में, चौथे दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति (राज्यपाल) आनंदीबेन पटेल ने देश के भविष्य को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को उन छात्रों को देखने के लिए प्रेरित किया जिन्होंने डिग्रियां और मेडल प्राप्त किए हैं।
राज्यपाल का कहना है, कि अगर यह छात्र-छात्राएं आज मेडल और डिग्रियों को देखेंगे तो आने वाले समय मैं उनको भी मेडल और डिग्रीया पाने की चाह बढ़ेगी यह सभी छात्र छात्राएं, प्राथमिक विद्यालय बाई जी का बाग आजाद नगर नवाबगाज के थे। यह सभी छात्र छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ एचबीटीयू के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे। जिसमें छात्र आयुष, आराध्या, हिना, नैना, लक्ष्मी, गणेश, परी, कृतिका, अर्णव, आर्यन, अनुज, श्याम नेंशी, हर्षिता, चित्रा, शिवानी, श्रेया , वैशाली, अर्जुन कुल 25 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया, साथ ही विद्यालय की शिक्षिका कृति अग्रवाल और अमृता कनौजिया को प्रदेश की राज्यपाल ने फल की टोकरी देकर सम्मानित किया।
No comments
Thank you