Breaking News

भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे इस कुलपति को पद से हटाया गया। और इस कुलपति को गायब होने के बाद भी मिल रहा है वेतन।


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

पंजाब, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे पंजाब यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर प्रोफेसर रेणु बिज को कार्यवाहक कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रोफेसर राजकुमार की नियुक्ति 13 जुलाई 2018 को हुई थी, और उनके पद पर अभी लगभग 2 वर्ष का कार्यकाल बाकी बचा था। यह पंजाब में पहली बार हुआ है, कि किसी कुलपति को तत्काल प्रभाव से उठाया गया हो। पंजाब के लिए एक नई मिशाल बनी है ये कार्यवाही। हालांकि अभी किसी तरह का कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया। हालांकि देशभर में यह भी चर्चा है कि इससे ज्यादा उत्तर प्रदेश के चर्चित कानपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक अभी भी अपने पद पर तैनात हैं। विश्वविद्यालय उनको वेतन भी दे रहा है। और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल किसी तरह की कार्यवाही करने को तैयार भी नहीं है। इससे प्रतीत होता है की प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की हनक सत्ता में भी ठीक-ठाक है। जिसकी वजह से आज भी प्रोफेसर विनय कुमार पाठक अपने इशारे पर कानपुर विश्वविद्यालय को चला रहे हैं। सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यकाल इस हफ्ते समाप्त हो जाएगा उसके बाद कुछ नए आदेश की उम्मीद है।
पढ़ते रहिए दा हिंदी न्यूज़

No comments

Thank you