प्रो पाठक को बताया राष्ट्रपति, कहा तुसी ग्रेट हो। प्रो पाठक के फोटो पर चढ़ाया पैसों का हार। सबसे बड़े फ्रॉड कुलपति की जय हो।
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के भ्रष्टाचार के मामले में समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोलते हुए कानपुर विश्वविद्यालय के सामने दरी लगा ली है। हांलकी पूरे मामले में कानपुर कमिश्नरेंट ने गंभीरता दिखाते हुए भारी पुलिस फोर्स विश्वविद्यालय पर तैनात की है।
आर्यनगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई ने युवाओं का आइकॉन बताया प्रोफेसर विनय पाठक को, अपने हाथों में चरण पादुका लेकर प्रोफेसर पाठक के लिए बताया फरार और कहा इसी पादुका चरण खड़ाऊ भरोसे विश्वविद्यालय को चलाया जा रहा है। प्रो विनय पाठक को राष्ट्रपति भी बता दिया इसी लिए कोई कार्यवाही नही होगी। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कहा प्रो पाठक तुसी ग्रेट हो, हजारों करोड़ रुपए कमाने वाला कुलपति ग्रेट हो, और तमाम आरोप लगाते हुए धरना जारी रखा है।
No comments
Thank you