Breaking News

छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी औऱ एग्री-मीट फाउंडेशन करेंगे उत्तर भारत की पहली ड्रोन कॉन्फ्रेंस



छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर का कृषि संकाय एवं एग्री-मीट फाउंडेशन, लखनऊ की बहु प्रतिष्ठित ड्रोन कम्पनी फ्लाई-एक्स ऐरोस्पेस के संयुक्त सहयोग से 27, 28 एवं 29 जनवरी को सीएसजेएमयू में तीन दिवसीय ड्रोन कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रहा है, यह कॉन्फ्रेंस उत्तरभारत की पहली ड्रोन कॉन्फ्रेंस है, जिसमें ड्रोन की मदद से किस तरह से कृषि क्रियायों को किया जायेगा, उसको पूर्णतयः प्रायोगिक तरीके से बताया जाएगा,  ड्रोन को किस तरह से बनाया जाता है, किस तरह से उसके अनुप्रयोगों को कृषि में किया जाता है, उसकी वृहद जानकारी विशेषज्ञों के द्वारा प्रदान की जाएगी। इस ड्रोन कॉन्फ्रेंस में आईसीएआर-दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर, गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ, उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ, चंद्रशेखर आज़ाद विश्वविद्यालय कानपुर,  रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी, राजमाता कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर, नाबार्ड-सीएआईई ग्वालियर, वर्ड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन, नासो, हिंदुस्तान एग्रीकल्चर सोसायटी संयुक्त भूमिका में है। इस कॉन्फ्रेंस में भारत के सभी राज्यों से छात्रों, प्राध्यापकों एवं किसानों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो रहे हैं, यह ड्रोन कॉन्फ्रेंस प्रायः हाइब्रिड मोड में होगी जिससे छात्र छात्राएं इसमें ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़ सकते है, ड्रोन कॉन्फ्रेंस के सैद्धान्तिक सत्र विश्वविद्यालय के दीन दयाल सभागार में सम्पन्न होंगे तथा प्रायोगिक सत्र विश्वविद्यालय के हैलीपैड में सम्पन्न होंगे।।

No comments

Thank you