Breaking News

58 वें स्थापना दिवस पर कानपुर विश्वविद्यालय में क्रिकेट का हुआ आगाज।



कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक कुलसचिव ,डॉ अनिल कुमार यादव डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर नीरज सिंह कुलानुशासक,डॉक्टर प्रवीण कटियार, डॉक्टर सोनी गुप्ता एवं डॉ विवेक सिंह सचान ने 58 पौधों का रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात कुलपति एकादश बनाम कुलसचिव एकादश के बीच एक मैत्री क्रिकेट का आयोजन किया गया। पहले कुलसचिव एकादश के कप्तान अंजनी शुक्ला एवं कुलपति एकादश के कप्तान डॉ अंकित त्रिवेदी ने टॉस किया। कुलसचिव एकादश के कप्तान अंजली शुक्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की कुलसचिव एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 123 रन बनाए। जिसके जवाब में कुलपति एकादश ने 124 रन बनाकर 2 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल की। मैत्री क्रिकेट मैच में अभिषेक त्रिवेदी को मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया तथा दिव्यांशु शुक्ला को बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया गया ।मैत्री क्रिकेट मैच में कमेंट्री डॉक्टर मृदुलेश सिंह ,सत्य प्रिय सामंत एवं डॉक्टर शिवा यादव ने की।
स्थापना दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप
कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने गुरुवार को होने वाले स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के लिए बुधवार को कमिटी के सभी सदस्यों के साथ बैठक की। प्रो पाठक ने सभी सदस्यों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित करते हुए आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देशित किया। प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने ब्लड डोनेशन कैंप, विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों, डॉक्यूमेंट्री आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। यह पूरी जानकारी विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर विशाल शर्मा ने  दी।

No comments

Thank you