Breaking News

AKTU के कुलपति ने अपने पद से दिया इस्तीफा कहा सम्मान से समझोता नही करूंगा।

विपिन सागर (मुख्य संपादक)

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय (AKTU) के कुलपति रहे प्रो. पीके मिश्र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन की तरफ से उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है। शनिवार को प्रोफेसर पीके मिश्रा को वित्तीय अनियमितता और अपने पद की शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोपों के चलते राजभवन ने कुलपति के पद से हटा दिया था। वहीं, लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आलोक राय को एकेटीयू के कुलपति का अतिरिक्त चार्ज दिया था।प्रोफेसर पीके मिश्रा को उनके खिलाफ चल रही जांच पूरी होने तक शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध किया गया था। प्रोफेसर पीके मिश्र के खिलाफ एकेटीयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक अनुराग त्रिपाठी ने राजभवन से शिकायत की थी। इस मामले में 26 जनवरी को राजभवन ने इलाहाबाद हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज एसएन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया था। इसे लेकर 27 जनवरी को एकेटीयू कुलपति को ये निर्देश दिए गए कि वो इस जांच में सहयोग करेंगे। कुछ दिन पहले ही राजभवन ने पीके मिश्र पर लगे आरोपों की जांच के लिए रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया था।

No comments

Thank you