Breaking News

शर्मनाक:- कानपुर में सब इंस्पेक्टर सहित हेड कांस्टेबल ने व्यापारी से की इतने लाख रुपए की लूट, अब जेल की तैयारी



कानपुर के सचेंडी में पुलिस वालों ने एक व्यापारी को रोककर उससे 5.30 लाख रुपए लूट लिया। व्यापारी की शिकायत पर सचेंडी थाने की पुलिस ने शिनाख्त की तब पता चला कि पुलिस वालों ने ही उसे लूटा है। तीनों पुलिस कर्मियों को सचेंडी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। उनके पास से लूट की रकम भी बरामद हो गई है। पुलिस कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से तीनों को सस्पेंड कर दिया।


पुलिस कर्मी बोले जुआ जीतकर आ रहा था इसलिए लूटा
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती हाईवे पर बुधवार शाम को कानपुर देहात के व्यापारी से 5.30 लाख की लूट हो गई। व्यापारी ने मामले की शिकायत सचेंडी थाने में की। बताया कि तीनों लुटेरे खुद को पुलिस कर्मी बता रहे थे।
तीनों ने दबोचने के बाद पीटा। गाली-गलौज करते हुए कह रहे थे कि जुआ जीतकर लौट रहे हो। किसी को बताया तो सीधे अरेस्ट करके जेल भेज देंगे। इसमें एक पुलिस कर्मी वर्दी में था, जबकि दो पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में थे। इसके बाद रुपए लूटकर भाग निकले।

सचेंडी पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि वेस्ट जोन मुख्यालय में तैनात दरोगा यतीश कुमार, हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे के साथ ही सचेंडी थाने में तैनात दरोगा रोहित सिंह ने लूटकांड को अंजाम दिया था।

पुलिस कमिश्नर कानपुर बीपी जोगदंड ने मामले में तीनों को अरेस्ट करके जेल भेजने का आदेश दिया। इसके बाद सचेंडी पुलिस ने तीनों पुलिस कर्मियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस कमिश्नर ने तीनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

व्यापारी को पीटा

पूछताछ के दौरान लूट करने वाले तीनों पुलिस कर्मियों ने बताया कि उनके मुखबिर ने व्यापारी के 5 लाख रुपए का जुआ जीतकर निकलने की जानकारी दी थी। इसके चलते तीनों ने घेराबंदी करके व्यापारी को जमकर पीटा और रुपए लूट लिया। उन्हें लगा था कि जुए की रकम है। व्यापारी शिकायत नहीं दर्ज कराएगा।

वहीं, डीसीपी वेस्ट ने बताया कि रकम जुआ की हो या उसकी निजी जांच में लूट की पुष्टि हुई है। अगर जुआ में रकम जीता था तो पुलिस को विधिक कार्रवाई करनी चाहिए थी। लूट करने वाले पुलिस कर्मियों के सारे आरोप निराधार हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

DCP बोले- लूट की FIR दर्ज की

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि सचेंडी में व्यापारी से लूट करने के आरोप में दो दरोगा और एक हेड कॉन्स्टेबल को अरेस्ट किया गया है। तीनों के खिलाफ लूट की FIR दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

No comments

Thank you