Breaking News

इस विश्वविद्यालय के 3 प्रोफेसरों पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज होने के बाद कोर्ट में दाखिल हुई चार्जशीट, छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय से शिकायत करने पर नहीं हुई थी कोई कार्यवाही।


विपिन सागर (मुख्य समादक)

कानपुर। कानपुर हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में एमबीए की छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में, आखिरकार पुलिस ने लंबे समय के बाद एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार यादव, प्रोफेसर अंचित अग्रवाल, और प्रोफेसर हशमित कौर, के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज के मामले में, एसीपी कर्नलगंज मो. अकमल खां ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
HBTU मैं बीते 4 दिसंबर को एमबीए प्रथम वर्ष की दो छात्राओं ने एमबीए विभागाध्यक्ष सहित प्रोफेसरों पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पीड़ित छात्राओं में एक कानपुर शहर की जबकि दूसरी छात्रा लखीमपुर खीरी की रहने वाली थी। छात्राओं का आरोप था कि विभागाध्यक्ष अपने ऑफिस में बुलाकर छेड़छाड़ करते हैं। इससे परेशान होकर छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शमशेर से शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन छात्राओं की शिकायत करने के बाद किसी तरह की कार्यवाही विश्वविद्यालय द्वारा नही नहीं की गई।जिसके बाद छात्राओं ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार लगाई थी, तब कानपुर पुलिस कमिश्नर ने मामले को संज्ञान लेते हुए नवाबगंज थाने की पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था। हालांकि उस समय नवाबगंज थाने की पुलिस ने प्रोफेसर को पकड़ा भी, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें थाने से ही छोड़ दिया। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच एसीपी कर्नलगंज को दी गई थी, और छात्राओं के परिजनों ने पूरे मामले में लगातार कार्यवाही की गुहार लगाई जिसके बाद उक्त तीनों प्रोफेसर के खिलाफ कोर्ट में, चार्जशीट दाखिल हुई है। हालांकि अब शिक्षा के मंदिरों में ऐसे मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके बाद भी कई अन्य विश्वविद्यालय में तमाम ऐसे प्रोफेसर हैं जिनके ऊपर कई गंभीर मामले दर्ज हैं उसके बावजूद भी उन्हें विश्वविद्यालयों में जिम्मेदारी भरे पद बांटे जा रहे हैं।
पढ़ते रहिए द हिंदी न्यूज

No comments

Thank you