Breaking News

कल्याणपुर में एक बार फिर बच्चा चोरी गैंग हुआ सक्रिय


कानपुर से सुनील सिंह की रिपोर्ट

Kanpur. कल्याणपुर के बारासिरोही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीड़िता सुषमा देवी पत्नी महेश कुमार निवासी ग्राम छीतेपुर थाना सचेंडी कानपुर नगर के पेट में दर्द की समस्या होने पर वह कल्याणपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुई थी। सुषमा गर्भवती थी। साथ नवजात शिशु भी था और उनकी सास भी थी वही उनके बगल में एक अज्ञात महिला बैठी थी जिससे सुषमा देवी के साथ में पूछा आप यहां कैसे बैठे हो उसने बताया पड़ोस वाले बेड में मेरे रिश्तेदार एडमिट है और वह पति पत्नी आपस में बात कर रहे हैं इसी की वजह से हम यहां पर 2 मिनट के लिए बैठ गए हैं इतना पूछ कर सुषमा देवी के सास पानी लेने चली गई और वह अज्ञात महिला मौका पाकर सुषमा देवी का बच्चा उठाकर टहलने लगे और टहलते टहलते बच्चा लेकर फरार हो गई काफी खोजबीन के दौरान जब बच्चा नहीं मिला तो पीड़ित ने कल्याणपुर थाने को अवगत कराया मौके पर कल्याणपुर थाना इंचार्ज पहुंचे और मौका मुआयना करके उन्होंने कार्यवाही का पूर्ण भरोसा दीया लेकिन पीड़ित परिवार कह रहा जब तक बच्चा नहीं मिलेगा हम हॉस्पिटल से वापस नहीं जाएंगे अगर हॉस्पिटल प्रशासन सक्रिय होता तो शायद ऐसी घटना ना घटे पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि इसमें हॉस्पिटल वालों की भी मिलीभगत लग रही है न्याय की आस में हॉस्पिटल में बैठा परिवार

No comments

Thank you