Breaking News

NGO की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट


कानपुर। शहर के फ्रीडम फर्म एनजीओ के द्वारा पुलिस को सूचना मिली की कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधक बनाकर नाबालिक  से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था एनजीओ की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस व एनजीओ टीम ने नाबालिग किशोरी को हीराबाई नामक सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला के चंगुल से मुक्त कराया
एनजीओ फ्रीडम फार्म प्रयागराज द्वारा शुक्रवार को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गई थी 
प्रार्थना पत्र के आधार पर कानपुर कमिश्नर के यहां से कल्याणपुर एसीपी को जांच के आदेश देकर न्याय संगत कार्यवाही के लिए आदेश दिया गया कल्याणपुर के सीटीएस बस्ती में जिस्म फरोशी का धंधा करने वाली हीरा नाम की महिला देह व्यापार चला रही हैं जिसकी गिरफ्त में नाबालिक किशोरी गुमनाम जिसकी उम्र लगभग(15) है उसको जबरन अनैतिक कार्य  कराया जा रहा  था इस दौरान कमिश्नर पुलिस ने एसीपी कल्याणपुर को घटना की जानकारी दी वही एनजीओ फ्रीडम फर्म ने कल्याणपुर पुलिस के साथ  प्लान बना कर देह व्यापार का धंधा करने वाली हीराबाई के अड्डे पर पहुंची इस दौरान एक युवक ग्राहक बनकर गया और सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला हीराबाई सेक्स के लिए लड़की उपलब्ध कराने की  बात की उसके बाद हीराबाई उनको अंदर ले गई और 15000 रु मैं डील तय हुई डीलिंग तय होने के बाद जैसे ही नाबालिक को उसके सामने लाया गया की उस युवक ने नाबालिग को पहचान लिया और तुरंत ही बाहर सादे वेश में खड़ी पुलिस को इशारा कर दिया इशारा मिलते ही पुलिस अंदर दाखिल हुई और नाबालिक को सकुशल बरामद करके के बाद सेक्स रैकेट का धंधा चलाने वाली हीराबाई उसके पति और अन्य लोगों को गिरफ्तार करके थाने ले आई जहां उनसे पूछताछ चल रही है कल्याणपुर एसीपी विकास पांडे ने बताया कि प्रयागराज में रीजनल एनजीओ फ्रीडम फर्म है उनके द्वारा सूचना दी गई की एक नाबालिक किशोरी को कल्याणपुर के सीटीएस बस्ती में अनैतिक कार्य करने के लिए जबरदस्ती की जाती है पुलिस द्वारा सहयोग मांगने पर एक प्लान के तहत युवक सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला के घर पहुंचा जहां वार्तालाप के दौरान महिला राजी हुई वही नाबालिग किशोरी को देख कल्याणपुर पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद किया पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है और कहा कि इस कार्य में जो भी लिप्त होंगे उनके साथ सख्त से सख्त  कार्रवाई की जाएगी
कानपुर से 👉सुनील सिंह की रिपोर्ट

No comments

Thank you