Breaking News

खेलो इंडिया की मशाल पहुंची कानपुर, सीएसजेएमयू में हुआ भव्य स्वागत- कमिश्नर के साथ कुलपति ने की मशाल की अगवानी- यूपी कर रहा है खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स 2023 की मेजबानी- सीएसजेएमयू में हुआ कार्यक्रम



कानपुर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के अंतर्गत आज दिनांक 21 मई 2023 दिन रविवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में गेम्स की मशाल का भव्य स्वागत कानपुर मण्डल के कमिश्नर डॉ राजशेखर जी, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, प्रतिकुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर नीरज कुमार सिंह और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव, श्रीमती मुद्रिका पाठक, उपनिदेशक ग्रीन पार्क सहित विश्वविद्यालय के सम्मानित शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने किया।
विदित हो कि खेलो इंडिया 2023 की मेजबानी उत्तर प्रदेश कर रहा है जिसके क्रम में आगामी 25 मई से प्रदेश के 4 शहर (लखनऊ गौतम बुद्ध नगर गोरखपुर और वाराणसी) में यह प्रतियोगिता प्रारंभ होगी, जो 3 जून, 2023 तक चलेगी।
विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य गेट से मसाल का भव्य स्वागत करते हुए इसे विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय हाल में कार्यक्रम के अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा लाया गया और यहां पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके अन्तर्गत कुलगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सम्पन्न हुए।
इस अवसर पर सम्मानीय अतिथ और कानपुर मण्डल के कमिश्नर डॉ राजशेखर जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल का शुभारंभ 2020 में भुवनेश्वर उड़ीसा से किया था, इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं। हमारे प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि इसके तीसरे संस्करण की मेजबानी उत्तर प्रदेश कर रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का पल है कि प्रदेश में संपन्न हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का मौका हमारे विश्वविद्यालय को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा विद्यार्थियों में खेल के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ें, उन्हें खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्राप्त हो इसके लिए परिसर में विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण अतिशीघ्र कराने जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक और शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 आशीष कुमार दूबे जी ने बताया कि इस पर शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा दो और, एसएन सेन महाविद्यालय तथ महिला महाविद्यालय के द्वारा एक-एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों दिव्य प्रस्तुति की गई।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के संरक्षक व मार्गदर्शन में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें, विशाल कुमार, निमिषा सिंह कुशवाहा, क्रीडा सचिव डॉ आशीष कटियार, डा0 आर0पी0 सिंह, मीडिया प्रभारी डा0 विशाल शर्मा, एनसीसी प्रभारी डॉ अंकित त्रिवेदी, मयूरी सिंह, एनएसएस प्रभारी प्रवीन कटियार, डॉ मानस उपाध्याय, डॉ पुष्पा ममोरिया, संगीत विभाग से डॉक्टर रिचा मिश्रा, सम्पत्ति अधिकारी डॉ प्रवीण भाई पटेल, सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर बी0 पी0 सिंह, होटल मैनेजमेंट से डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी, अरविंद चैहान जी, और विभिन्न महाविद्यालयों से शिक्षकों, छात्र-छात्रओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्रवण कुमार यादव, शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा और मंच संचालन डा0 राम किशोर, स्कूल आॅफ हेल्थ साइंसेस ने किया।

No comments

Thank you