Breaking News

इस विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति।


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) को करीब 3 महीने बाद नया कुलपति मिला है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय को एकेटीयू का नया कुलपति नियुक्त किया है. प्रोफेसर पांडे कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से 3 वर्ष की अवधि के लिए एकेटीयू के कुलपति नियुक्त किए गए हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले फरवरी में पूर्व कुलपति प्रोफेसर पीके मिश्रा ने अपने खिलाफ राजभवन से जांच गठित होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राजभवन ने मार्च में नए कुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी.
प्रोफेसर जेपी पांडेय इससे पूर्व डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक रहने के दौरान उन्होंने परीक्षा सुधार के लिए कई व्यापक कदम उठाए थे. प्रोफेसर पांडेय के कार्यकाल में ही एकेटीयू में डिजिटल मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इन्होंने कैरी ओवर परीक्षाओं का आयोजन कराकर बीटेक करने से वंचित रह गए हजारों छात्रों के करिअर को नया स्वरूप दिया था.

No comments

Thank you