Breaking News

निकली कुत्ते संभालने की नौकरी, सैलरी है 1 करोड़, सुविधाएं इतनी कि आप सोच भी नहीं सकते ....



विपिन सागर (मुख्य संपादक)

देश/विदेश- हर किसी की चाह होती है कि उसे ऐसा काम मिले जिस में काम भी कम करना पड़े और सैलरी भी अधिक हो। अगर आप भी ऐसे किसी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। हां एक ऐसी ड्रीम जॉब है जिसमें सिर्फ कुत्तों की देखभाल करने के लिए मिल रही है एक करोड़ रुपये की सैलरी और इसके साथ भी बहुत कुछ। हां आपको सुनने में थोड़ा अजीव लग सकता है, लेकिन ये खबर सच्ची है। 
यह नौकरी एक अरबपति के पास निकली है। बताया गया कि अरबपति के पास दो कुत्ते हैं। उस शख्स को केवल कुत्तों की देखभाल के लिए आया यानी काम करने वाले की आवश्यकता है। इसके लिए वो शख्स 1 करोड़ रुपए की सालाना सैलरी देने को भी तैयार है। साथ ही इस जॉब में हर साल 6 हफ्ते यानी 42 दिन की छुट्टियां मिलेंगी। कुत्तों के साथ लग्जरी प्राइवेट जेट में सफर करने का मौका मिलेगा। 

आवास एवं भोजन की अच्छी व्यवस्था की जायेगी। यह नौकरी करने वाले उम्मीदवार हाई प्रोफाइल जगहों पर रहेंगे। नौकरी करने वाली कुत्तों को खाना खिलाएगी, उन्हें डॉक्टर के पास ले जाएगी, उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखेगी। जो व्यक्ति इस नौकरी के लिए आवेदन करेगा उसे कुत्ते के खाने-पीने की जानकारी होनी चाहिए। 

उम्मीदवारों को अपने निजी जीवन से अधिक अपने दो कुत्तों को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस नौकरी की शर्त यह है कि आपसे एक कॉल पर सब कुछ छोड़कर उनके पास पहुंचने की उम्मीद की जाती है। यह नौकरी लंदन में स्थित है। फेयरफैक्स और केंसिंग्टन स्थित एक भर्ती एजेंसी जॉर्ज राल्फ़-डन ने नौकरी का विज्ञापन दिया है।
वैसे इस नौकरी के बारे में आपका क्या सोचना है? ऐसे पहले भी कुछ ऐसे नौकरी सामने आए है, जिसमे काम करने वालों को एक अच्छी सैलरी के साथ काफी कुछ मिल रहा था, लेकिन उस नौकरी को करने के लिए कोई भी जल्दी से तैयार नहीं होता। कुछ ऐसे कुत्ते के ब्रीड भी मार्केट में है जिनको काफी ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है।

No comments

Thank you