Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन संगीत पर कार्यशाला



 "छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर" एवं "उ०प्र०संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग)" के समन्वय से  कत्थक एवं गायन की विधाओं की 21 जून से 28 जून 2023 तक "अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन संगीत कार्यशाला" का भव्य समापन समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन की दृष्टि से
"शैक्षिक समझौता (एमoओoयूo)"

यू०आई०ई ०टी० लेक्चर थिएटर वन छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में सम्पन्न हुआ। 
अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला हाईब्रिड मोड (ऑनलाइन वा ऑफ लाईन) पर विगत 7 दिनों से सुचारू रूप से क्रियान्वित हो रहा थी।
कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर  निदेशक उ०प्र०संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग उ०प्र०), छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोoविनय कुमार पाठक, कुलसचिव डॉoअनिल कुमार यादव, आयुर्वेदाचार्य डॉoवंदना पाठक, डीन एकेडमिक प्रोoरोली शर्मा, सीoडीoसीo डॉoआरoकेo द्विवेदी, सांस्कृतिक नोडल अधिकारी एवं कार्यशाला संयोजिका डॉoऋचा मिश्रा, कार्यशाला समन्वयक डॉoअमित सिंह, डॉoरश्मि गोरे, डॉoरबिंस पोरवाल, डॉoपुष्पा मेमोरिया, सौरभ सक्सेना, पवन तिवारी, डॉoरागिनी स्वर्णकार, शुभम वर्मा, डॉoआदर्श तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

No comments

Thank you