Breaking News

सीएसए में 20 एवं 21 जून को होगा विशाल योगाभ्यास का आयोजन, योग पर दिए जाएंगे विविध व्याख्यान


विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर/ चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में दो दिवसीय योग जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में दिनांक 20 एवं 21 जून 2023 को किया जा रहा है। कल  दिनांक 20 जून 2023 को अपराहन 2.30 बजे कैलाश  भवन प्रेक्षागृह मैं स्वास्थ्य एवं सुख में योग की भूमिका विषय पर एक विशाल कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आईआईटी के मुख्य योग सलाहकार डॉ एस एल यादव, योग विशेषज्ञ डॉ सोनाली धनवानी, योगाचार्य राहुल यदुवंशी, मदन मोहन भरतीया तथा डॉ अनिल आनंदम जैसे प्रतिष्ठित योग विशेषज्ञ योगाभ्यास कराएंगे तथा योग के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे। जिससे लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़े।तथा 21 जून 2023 को प्रातः 5:30 बजे से 8:0 बजे तक विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। 21 जून को योग गुरु श्री मदन मोहन भरतीया एवं डॉ अनिल आनंदम द्वारा संपन्न कराया जाएगा।जिसमें विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारी/ शिक्षक /कार्मिक/ छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

No comments

Thank you