Breaking News

csjmu में योगोत्सव अंतर्गत जलयोग प्रतियोगिता का आयोजन


कानपुर/CSJMU दिनांक 19 जून 2023 दिन सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे योगोत्सव अंतर्गत जलयोग प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कानपुर नगर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, वरिष्ठ समाजसेवी नीरज श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर नीरज कुमार सिंह, डॉ वंदना पाठक, डा0 ओम प्रकाश आनंद आदि ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।


ज्ञातव्य हो कि कुलाधिपति की प्रेरणा और कुलपति के निर्देशन में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अन्तर्गत एक माह का योगोत्सव कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
इस प्रतियोगिता की तैयारी हेतु कुलपति के निर्देशन में जल योगी पंकज जैन द्वारा 7 मई से अनवरत जलयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। 
प्रतियोगिता पूर्व माननीय जिलाधिकारी महोदय के समक्ष महिला और पुरुष दोनों वर्गो ने संयुक्त रूप से जलयोग का प्रदर्शन करते हुए वृक्षासन, ताड़ासन, पद्मासन, शवासन आदि का अथ्यास किया।
जल योग के सामूहिक प्रदर्शन के बाद योग की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।

यह प्रतियोगिता महिला और पुरुष दो वर्गों में अलग-अलग थी प्रतियोगिता के लिए 4 आसन शवासन ताड़ासन वृक्षासन पर्वतासन और एक ब्राह्मणी प्राणायाम शामिल था।
मूल्यांकन के लिए प्रत्येक अभ्यास के लिए 10-10 अंक निर्धारित किए गए और कुल 3 जजों ने मिलकर प्रत्येक प्रतिभागी का मूल्यांकन किया तथा सब के संयुक्त परिणाम के आधार पर दोनों वर्गों से प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेता घोषित किए गए। प्रतियोगिता महिला और पुरुष दो वर्गों में अलग-अलग संपन्न हुई, जिसमें जल में थल जैसा योग का अभ्यास करते हुए महिला वर्ग से ईरा बाजपेई, आद्या माथुर और आराधना सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरुष वर्ग से एम0सी0 योग छात्र शाहकार अहमद ने प्रथम, बी0एस0सी0 योग के छात्र प्रखर सचान ने द्वितीय और शान्तनु शर्मा तथा आचार्य विपिन पथिक जी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा योग भारतवर्ष की अनुपम देन है। ऋषि-मुनियों ने इसे योग साधना के साथ-साथ लौकिक जीवन के लिए भी उपयोगी बताया है। यदि हमारे देश के युवक इसका अनुसरण करें तो वह आध्यात्मिक जीवन के साथ-साथ भौतिक जीवन की सफलता को भी सरलता पूर्वक अर्जित कर जीवन को सफल बना सकते सकते हैं।
कुलपति ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय महामहिम कुलाधिपति महोदया के निर्देशन में बहुत ही भव्यता के साथ योगोत्सव के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित कर रहा है, जिसके अंतर्गत आज की यह बीसवीं प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।  उन्होंने कहा विश्वविद्यालय अगामी 21 जून 2023 को विश्वविद्यालय परिसर सहित, वोट क्लब, जिला कारागार और 75 गांवों में एक साथ आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का अभ्यास आयोजित करेगा।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने सभी अतिथियों का स्वागत और विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर नीरज कुमार सिंह का आभार व्यक्त दिया।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ आशीष कुमार दुबे, जल योग प्रतियोगिता की समन्वयक निमिषा सिंह कुशवाहा, योग उत्सव समन्वयक डॉ रामकिशोर, मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा, डॉ श्रवण कुमार यादव, डॉ आशीष कटियार, विशाल कुमार, दिग्विजय शर्मा, नगर के वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश आनंद सहित सैकड़ों की संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षको, छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

No comments

Thank you