Breaking News

भाषा और शोध में साथ काम करेंगे सीएसजेएमयू और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज विश्वविद्यालय


विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में हुए एक कार्यक्रम में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो एनबी सिंह और सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रो पाठक ने कहा सीएसजेएमयू ने प्रदेश-देश भर में डिजिटल इन्फ्राक्स्ट्रक्चर में बेहतर काम किया है। हम डिजिटल डिवलपमेंट के साथ विश्वविद्यालय में आगे बढ़ रहे हैं। विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कार्य करने की प्रणाली बनायी गयी है। ऐसे में दोनों संस्थानों में एक समान कार्य करने की साझा संस्कृति विकसित की जा सकती है। उन्होने प्रो एनबी सिंह और उनकी टीम का विश्वविद्यालय में स्वागत किया और साथ मिलकर कार्य करने की बात कही। वहीं ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो एनबी सिंह ने इस अवसर पर प्रो पाठक का आभार जताया । प्रो सिंह ने विश्वविद्यालय के एजुकेशन, लैंग्वेज, मास कम्युनिकेशन एवं स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्ययूमनिटीज एवं सोशल साइंसेज के सभी विषयों में विभिन्न् क्षेत्रों में मिलकर शोध कार्य करने की बात कही। उन्होने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय आने वाले समय में अकादमिक परिचर्चा, संगोष्ठी, कार्यशालाएं एवं स्टडी मैटिरियल पर साथ मिलकर कार्य करेंगे। साथ ही पीएचडी पाठ्यक्रम में भी एक साथ दोनों संस्थानों के शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र के अनुभवों से एक-दूसरे को लाभान्वित कर सकते हैं। 
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने लाइफ साइंसेज में किए जा रहे शोध कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और अनुसंधान के विषय में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, डीन अकादमिक प्रो रोली शर्मा, डीएसडब्लू प्रो नीरज कुमार सिंह, डॉ प्रशांत मिश्र, डॉ अंकित त्रिवेदी, डॉ अंशु सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा एवं ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के कुलसचिव अजय कृष्ण यादव मौजूद रहे।

No comments

Thank you