Breaking News

आईआईटी बॉम्बे ने QS व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 149 वां स्थान हासिल पर कर लिखा इतिहास। QS रैंकिंग में देश का एक भी संस्थान टॉप 100 में शामिल नही। अमेरिका ने फिर मारी बाजी ये विश्वविद्यालय विश्व में रहा अव्वल।


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

आईआईटी बॉम्बे ने क्यूएस व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 149 वां स्थान हासिल किया है। जबकि 197 वें स्थान के साथ आईआईटी दिल्ली ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इस बार जिन नौ मानकों के आधार पर क्यूएस रैंकिंग तैयार की गई है उनमें प्रत्येक शिक्षक द्वारा पेश किए शोध पत्र रोजगार का सृजन रोजगार देने वाले साख शैक्षणिक साख इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क इंटरनेशनल फैकेल्टी रेशियो व इंटरनेशनल स्टूडेंट रेशियो शामिल है।  वैश्विक स्तर पर भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों की धमक बढ़ने लगी है। दुनियाभर के उच्च शिक्षण संस्थानों को लेकर जारी हुई रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे ने न सिर्फ टॉप- 150 संस्थानों में जगह बनाई है, बल्कि इस रैंकिंग तक पहुंचने वाले वाला वह देश का पहला संस्थान भी बन गया है।

आईआईटी बॉम्बे ने क्यूएस व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 149 वां स्थान हासिल किया है, जबकि 197 वें स्थान के साथ आईआईटी दिल्ली ने दूसरा स्थान हासिल है। हालांकि, आईआईटी दिल्ली का प्रदर्शन पिछले साल के मुकाबले गिरा है। पिछले साल रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली 174 वें स्थान पर था।

कैसे तैयार हुई क्यूएस रैंकिंग?
इस बार जिन नौ मानकों के आधार पर क्यूएस रैंकिंग तैयार की गई है, उनमें प्रत्येक शिक्षक द्वारा पेश किए शोध पत्र, रोजगार का सृजन, रोजगार देने वाले साख, शैक्षणिक साख, छात्र-शिक्षक रेशियो, संसाधन, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, इंटरनेशनल फैकेल्टी रेशियो व इंटरनेशनल स्टूडेंट रेशियो शामिल है।

माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में भारतीय संस्थान सिर्फ इंटरनेशनल फैकेल्टी और इंटरनेशनल स्टूडेंट रेशियो के चलते मैदान से बाहर हो गए। क्यूएस व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ साइंस को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान माना गया है, जबकि दूसरे संस्थान पर ब्रिटेन की कैम्बिज यूनिवर्सिटी और तीसरे संस्थान पर आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी शामिल है।

क्यूएस रैंकिंग में टाप 10 भारतीय संस्थानों डीयू भी टॉप 100 में शामिल नही।
क्यूएस रैंकिंग में इस बार वैसे तो कुल 45 संस्थानों को जगह मिली है। हालांकि, इनमें से ज्यादातर आईआईटी ही है। इसके साथ ही डीयू, जेएनयू, अन्ना यूनिवर्सिटी ने भी इनमें जगह बनाई है।
इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने प्रदर्शन को बेहतर किया है। पिछले साल उसकी क्यूएस रैंकिंग 521 से 530 के बीच थी, जबकि इस बार उसकी रैंकिंग 407 रही है।

इस बीच क्यूएस रैंकिंग में जो टाप-10 संस्थान रहे है, उनमें आईआईटी बॉम्बे (149), आईआईटी दिल्ली (197), आईआईएससी बेंगलुरु (225), आईआईटी खड़गपुर (271), आईआईटी कानपुर (278), आईआईटी मद्रास (285), आईआईटी गुवाहाटी (364), आईआईटी रुड़की (369), दिल्ली यूनिवर्सिटी (407) और अन्ना यूनिवर्सिटी (427) शामिल है

No comments

Thank you