Breaking News

फैक्ट वेरिफिकेशन से रूकेंगी गलत धारणाएं : निमिष कपूर सीएसजेएमयू में डाटा मैनेजमेंट, शेयरिंग, फिल्ट्रैशन से सबंधित कार्यशाला आयोजित




कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में मंगलवार को फैक्ट चेक एंड डेटा वेरिफिकेशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में विज्ञान प्रसार के प्रधान वैज्ञानिक एवं फैक्ट वेरीफिकेशन ट्रैनर  निमिष कपूर ने डिजिटल मीडिया में मौजूद डाटा का फैक्ट चेक करने एवं उसका वेरीफिकेशन करने के लिए टैबुला, गूगल पिन प्वाइंट,  वेबैक मशीन, इनविड, गूगल लेन्स आदि टूल्स के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। 
उन्होनें बताया कि कैसे सही तथ्यों और आंकड़ों के साथ डाटा बेस पत्रकारिता की जा सकती है, कई बार गलत सूचना मिलने की वजह से सही खबरों पर भी लोग विश्वास नहीं करते है और इससे समाज में गलत धारणाएं बनती हैं। फेक न्यूज वेरिफिकेशन के लिए बूम, इंटरन्यूज, विश्वास डॉट कॉम आदि विभिन्न वेबसाइट्स का भी प्रयोग करके गलत जानकारी को रोक जा सकता है।   उन्होंने कहा कि किसी भी सूचना को प्रसारित करने से पहले उसके तथ्यों की जांच करना बहुत ही आवश्यक है। कोरोना काल में बहुत सारी फेक न्यूज के कारण समाज में बहुत अफवाहें फैली थी। कार्यशाला के अंत में छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को भी शांत किया गया। 
कार्यशाला का संचालन डॉ दिवाकर अवस्थी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रश्मि गौतम ने किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ.ओम शंकर गुप्ता, सागर कनौजिया व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

No comments

Thank you