सीएसजेएमयू में नवनियुक्त शिक्षकों को बांटे गए न्युक्ति पत्र
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में नवनियुक्त शिक्षकों को बांटे गए अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान किए गए। बुधवार को विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर अकादमिक भवन में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
हाल ही में विश्वविद्यालय द्वारा स्ववित्तपोषित योजना के तहत विभिन्न विषयों में सहायक आचार्य, सह-आचार्य एवं आचार्य के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके अंतर्गत अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, एनॉटमी, बायोकैमिस्ट्री, फिजियोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, बीएड शिक्षा, कम्पयूटर एप्लीकेशन, कम्पयूटर साइंस एंड इंजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन, फार्मास्यटिकल कैमिस्ट्री, साइंसेज, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित, सॉयल साइंस, प्लांट प्रोटेक्शन, जेनिटिक एंड प्लांट ब्रीडिंग, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, स्कल्पचर, एप्लाइड आर्ट, सोशल साइंस, ज्योतिर्विज्ञान में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला मौजूद रहे।
No comments
Thank you