Breaking News

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं सीएसए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह ने किया जाड़ता राजा कार्यक्रम का किया भूमि पूजन।


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर। 21 अगस्त 2023 को जाणता राजा महानाट्य हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित किया गया। दिनांक 01 से 07 अक्टूबर तक चन्द्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर में विश्व के सबसे बड़े महानाट्य का मंचन आयोजित किया जा रहा है।
 
कार्यक्रम के स्थल का भूमि पूजन उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, एवम सीएसए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह द्वारा भूमि पूजन से हुआ सुभारंभ।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन को हम सब जाने उनकी हिन्दवी सम्राज्य कि रणनीति युद्ध कुशलता व व उनके जीवन और उनकी माँ जीजा बाई के वीरता पूर्ण प्रेरक प्रशंगो को जाने अधिक से अधिक लोग इस महानाट्य में जुड़कर नाटक को देखकर अपना योगदान दे और इस महानाट्य को सफल बनाये। माननीय मंत्री जी  कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह के बोलने से पहले माइक लेकर बताया कि अपने विशेष आग्रह पर क़ृषि विश्वविद्यालय को नयी दिशा दिखाने के लिए योग्य कुलपति मिले है कई वर्षो से विश्वविद्यालय ड्रेल हो चुका है पूर्व मे डी. डी. जी होर्टिकलक्चर भारत सरकार रह चुके है.
   
डा0 उमेश पालीवाल ने बताया कि कानपुर में वर्ष 2018 में आयोजित हुये जाणता राजा महानाट्य को शहरवासियों का अद्भुत प्रेम मिला था। जनता के भारी आग्रह पर ही एक बार पुनः इस महानाटक का मंचन कराया जा रहा है। इसके लिए श्री शिव प्रतिष्ठान पुणे के कलाकारों का दल कानपुर आयेगा। हम सब ज्यादा से ज्यादा संख्या में महानाटय के मंच को देखें।
 
आयोजन समिति की संयोजक सीए नीतू सिंह ने बताया कि आज के समय में मां जीजाबाई और शिवाजी के आदर्शों पर हर परिवार में अमल होना चाहिये। युवाओं के लिए शिवाजी माता के लिए जीजाबाई का जीवन चरित्र आदर्श है, उनके बताये रास्ते पर चलकर न केवल अपने जीवन समाज बल्कि देश का विश्व गुरु बनाया जा सकता है। जाणता राजा के आयोजन के माध्यम से हमारा प्रयास होगा कि इन महान लोगों की जीवनी हर बच्चे तक पहुंचे समाज के हर परिवार का प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 आनंद कुमार ने की बताया मै अपने कार्यकाल मे विश्व विद्यालय को निश्चित नयी ऊचाई पर पहुंचऊंगा शिवाजी जी का जीवन राष्ट्र समर्पित जीवन था अनेक प्रसंग मे से एक है जो की पहले नौसेना बनाने वाले वीर योद्धा थे हम सबको उनसे प्रेरणा मिलती है ऐसे कार्यक्रम हमारे समाज को नयी दिशा देते है. मै कामना करता हूँ समाज जागरण के लिए ऐसे कार्क्रम होते रहे।
कार्यक्रम में आर.एस.एस. के प्रांत प्रचारक श्री राम जी ने ऊर्जा पूर्ण उधबोधन दिया उन्होंने कहा राष्ट्र की दिशा और दिशा आज का नौजवान तय करता है और हर नौजवान की छत्रपति शिवाजी जैसा आचरण करने की जरूरत है उन्होने कहा महा नाट्य की टिकट आज से मिलना शुरू हो गयी है जो की 200 रूपये,500 रूपये, व 1000 रूपये की टिकट आज से दीनदयाल स्कूल आजाद नगर के मंगलम भवन जाणता राजा के कार्यालय से प्राप्त की जा सकेगी डा0 उमेश पालीवाल, सीए नीतू सिंह, राकेश राम त्रिपाठी सह कार्यवाह भवानी भीख जी, एड. राकेश तिवारी, बाबी पाठक और एड. मनोज सिंह, वेणुरंजन भदौरिया, डॉ. अमित सिंह, अरुण दुबे, गोपाल सिंह, मोहित यादव, संदीप कुशवाहा,परमानंद शुक्ला, अविनाश चतुर्वेदी,  राकेश आदि बृजमोहन जी डॉ अंशु ठाकुर ने बताया ब्रह्म कुमारी की बहने शहर के शिक्षा विद, व्यापर बर्ग, व 1200 की शांख्या मे लोग भूमि पूजन मे शामिल हुए शामिल।

No comments

Thank you