कानपुर विश्वविद्यालय में 2 दिन लगेगा दीवाली मेला आप भी कर सकते हैं खरीदारी
विपिन सागर (रिपोर्टर)
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (सीएसजेएमयूके) में दीपावली मेरा संवर्तिका(दीवाली मेला) का आयोजन किया जा रहा है जोकि 29 व 30 अक्टूबर को सुबह 10:30 से यूनिवर्सिटी के सीनेट हाल में किया जा रहा है। इस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर और विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक करेंगे। मेले को सफल बनाने के लिए शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राएं भी जुटे हैं।
मेले में लगेंगे 75 से अधिक इंस्टॉल
मेला प्रभारी बनाई गई प्रोफेसर सुविज्ञा अवस्थी ने बताया कि मेले में लगभग 75 से अधिक स्टाल लगेंगे जिसमें तरह-तरह की चीजें रहेंगी जैसे गणेश लक्ष्मी मिट्टी के आभूषण, गोवर्धन पूजा के लिए मिट्टी के बर्तन, कपड़े, इत्यादि चीजें रहेंगी जो कि 5 दिन के त्यौहार में दिन प्रतिदिन काम आएंगी। वही मेला अधिकारी प्रोफ़ेसर अवस्थी ने यह भी बताया कि यहां कोई भी बाहर से आए हुए व्यक्ति खरीदारी कर सकते हैं
दो साल से नहीं हुआ था मेले का आयोजन...
विवि के स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड परफार्मिंग आर्ट्स के निदेशक डॉ. बृजेश कटियार ने बताया कि, पिछले दो सालों से यह मेला नहीं लग पा रहा है। कोरोना काल के चलते मेले के आयोजन की अनुमति नहीं मिल पाई थी। लेकिन इस बार दिवाली मेले के लिए छात्र-छात्राएं पिछले एक माह से तैयारी कर रहे हैं। छात्रों ने गोबर, मिट्टी व क्ले से गणेश लक्ष्मी की आकर्षक मूर्तियां तैयार की है। जो सुंदर के साथ पूरी तरह इको फ्रेंडली हैं। वहीं, मिट्टी के आकर्षित करने वाले दीये, वंदनवार के अलावा बेकार सामानों से सजावटी सामानों को तैयार किया गया है। विवि के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर संजय स्वर्णकार ने बताया कि मेले की तैयारी पूरी हो गई है। छात्र-छात्राएं अलग-अलग स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यूनिवर्सिटी की तरफ से 8000 दियो का आर्डर पहले ही दिया जा चूका है।
मेले में रहेगा डिज़ाइनर चीजों का अलग स्टाल....
इस बार मेले में डिज़ाइनर सजावटी सामान के अलावा डिज़ाइनर गणेश लक्ष्मी भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 29 अक्टूबर को दिवाली मेले के बाद 30 अक्टूबर को इसी विभाग की कला प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बृजेश कटियार ने बताया कि यह मेला बाहरी व्यक्तियों के लिए भी खुला रहेगा। यहां उपलब्ध समान उचित दामों पर लोग खरीद सकते हैं।
No comments
Thank you