डेरा पैराडाइज इंफ्रा एलएलपी कंपनी देगी हर वर्ग के लोगों को जमीन ऑफिस के शुभारंभ में पनकी महंत के साथ-साथ शोभन मंदिर के महंत भी हुए शामिल
कंपनी डायरेक्टर, विवेक श्रीवास्तव, शिखा मिश्रा, विपिन सागर ने बताया कि कंपनी ने अभी बिठूर रोड कानपुर में अपनी प्लॉटिंग सुरु की है। जिसकी कीमत 1201 रुपये प्रति स्क्वायर फीट रखा है। ताकि हर वर्ग के लिए लेना आसान हो सके। कंपनी डायरेक्टरों ने यह भी बताया कि जल्द ही कंपनी कानपुर के साथ साथ अन्य शहर में अपनी प्लॉटिंग बनाएंगे और लोगो को विश्ववास के साथ प्लॉटों के साथ साथ रों हाउस भी बना कर देंगे। इस मौके पर आर के मिश्रा, दिनेश यादव, पवन गुप्ता, बृजेंद्र मौर्य, संदीप बाजपाई, राजू, विनय श्रीवास्तव, लवली सक्सेना, मले पांडेय, अतुल, विनीत दुबे, विजय श्रीवास्तव, दिनेश पाल, आदि लोग शामिल है।
No comments
Thank you