Breaking News

बाप रे बाप:- विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर ने भ्रष्टाचार रोखने की करी कोशिश दूसरे प्रोफ़ेसर ने जड़े जूते ही जूते मुकद्दमा दर्ज


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

वार्षिक परीक्षा के दौरान प्रयोगात्मक परीक्षा में अतिरिक्त शुल्क वसूली के लिए मना करने पर असिस्टेंट प्रोफेसर को प्रबंधक ने जूता निकालकर मारना शुरू कर दिया। महाविद्यालय प्रबंधक ने असिस्टेंट प्रोफेसर को इतना मारा कि उनके शरीर पर कई जगह चोटें आई साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ दियें गये। असिस्टेंट प्रोफेसर ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

विश्वविद्यालय में चल रही थी परीक्षा

दरअसल, सुभाष वर्मा गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज प्रतापगंज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हैं। इस समय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा चल रही है। जिसमें वह सहायक केंद्र अध्यक्ष के रूप में भी दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। गुरुवार को विद्यालय में परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिका पैक करा कर भेजने के बाद वह घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार उपाध्याय उन पर प्रयोगात्मक परीक्षा में अतिरिक्त शुल्क वसूली के लिए दबाव बनाने लगे। जिसको लेकर मामला इतना बढ़ गया।

जवाब देना पड़ा भारी

असिस्टेंट प्रोफेसर सुभाष वर्मा ने बताया कि सूचना बोर्ड पर प्राचार्य द्वारा नोटिस चस्पा की गई है। उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा में अवैध वसूली नहीं करने का आदेश है। असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा इस तरह जवाब देना महाविद्यालय प्रबंधक को सही नहीं लगा। अवैध वसूली के लिए मना करना असिस्टेंट प्रोफेसर को भारी पड़ गया। सुभाष वर्मा का आरोप है कि इस बात से नाराज होकर प्रबंधक ने जूते से उनकी पिटाई करना शुरू कर दी। प्रोफेसर के मना करने के बावजूद प्रबंधक द्वारा उन्हें चेहरे, हाथ, पीठ और सिर पर मारा गया। मारपीट के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर के शर्ट की जेब भी फट गई।

जान से मारने की दी धमकी

इस संबंध में असिस्टेंट प्रोफेसर ने सिकरारा थानाअध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। सुभाष शर्मा का कहना है कि वह लखनऊ के रहने वाले हैं। जौनपुर में वह बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात हैं। प्रबंधक द्वारा दबंगई करने के बाद से वह असहज महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में परीक्षा जैसी आवश्यक सेवा भी संपन्न कराना बहुत मुश्किल लग रहा है। असिस्टेंट प्रोफेसर सुभाष वर्मा का आरोप है कि प्रबंधक द्वारा उन्हें मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा है कि इसकी रिकॉर्डिंग का अंश उनके पास रखा हुआ है। संबंधित थाना क्षेत्र में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने कहा है कि, जांच कर कार्रवाई की जाएगी


आखिर कितना और बढ़ेगा भ्रष्टाचार

इस समय शिक्षा विभाग में, लगातार भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कभी कोई कुलपति के जेल जा रहा है। तो कोई प्रबंधक शिक्षकों को जूतों से मार रहा है। देश भर में ऐसे तमाम मामले सामने आते जा रहे हैं। क्या वास्तविकता में शासन और राजभवन जानकार भी इन सब मामले को अनदेखा कर रहा है।

Tha hindi news के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें Tha hindi news के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें https://t.me/thahindinews विशेष टिप्पणी - अपने कॉलेज, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की खबरें सीधे अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारा वॉट्सएप ग्रुप। वाट्सएप्प से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/IBeQsyMC4vaDHpXuwEI1U9 "आप अपने शैक्षणिक संस्थान की खबरें हमें Email Id- sagarsingh137@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपकी गोपनीयता हमेशा रहेगी। आपके द्वारा भेजी खबर हम WWW.THAHINDINEWS.COM पर प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे."

हमारी खबरों को गूगल पर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK-NqwswrJjDAw?ceid=IN:en&oc=3 विशेष टिप्पणी - अपने कॉलेज, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की खबरें सीधे अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारा वॉट्सएप ग्रुप। वाट्सएप्प से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/IBeQsyMC4vaDHpXuwEI1U9 "आप अपने शैक्षणिक संस्थान की खबरें हमें Email Id- sagarsingh137@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपकी गोपनीयता हमेशा रहेगी। आपके द्वारा भेजी खबर हम WWW.THAHINDINEWS.COM पर प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे."

हमारी खबरों को गूगल पर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK-NqwswrJjDAw?ceid=IN:en&oc=3

No comments

Thank you