Breaking News

कानपुर में नलों से निकल रहा है पीला पानी। कहीं ग्रामीणों के लिए बन ना जाए जान की आफत ग्रामीण इसी पानी को पीने पर है मजबूर

                        सरकारी नल से निकला पानी

विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर। जहां एक तरफ कुदरत की मार से दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है। वही कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में चिरान, हृदयपुर सहित कई गांव में दूषित पानी नलों से निकल रहा है। जिसकी वजह से आए दिन बीमारियां फेलना शुरू हो गई हैं। नलों से निकलने वाला पानी पीला है, जैसे ही किसी बर्तन या बोतल में 20 मिनट के लिए पानी रखा जाता है, तो उसका रंग पीला पड़ जाता है। पानी को देखर कोई बता ही नहीं सकता कि पानी है या पेट्रोल, हालांकि पीने में पूरी तरह से पानी खारा है। लेकिन यहां की जनता इस पानी को पीने को मजबूर हैं। कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगा। कहीं ऐसा तो नहीं आने वाले समय के लिए यह जहरीला पानी ग्रामीणों की जिंदगी को बर्बाद ना कर दें, हालांकि दा हिंदी न्यूज़ निकलने वाले पानी मैं कौन सा तत्व है नहीं बता सकता लेकिन यह जरूर दाबा कर सकता है। कि पानी का रंग बेहद पीला है जो कि आने वाले समय में जरूर घातक हो सकता है।

No comments

Thank you